नोएडा : आरडबल्यूए-23 का चुनाव संपन्न एमपी शर्मा बने अध्यक्ष - महेश सक्सेना बने महासचिव

नोएडा।PNI News। सेक्टर 23 आरडब्ल्यूए के पांच दिसंबर को संपन्न हुए चुनाव में निर्वाचित कार्यकारिणी में आज दिनांक आठ दिसंबर को कार्यभार संभाला। चुनाव अधिकारी आरके शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरी चुनाव प्रक्रिया बिना किसी अवरोध के शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई।नयी कार्यकारिणी का कार्यकाल दो वर्ष का होगा। इन चुनावों में नोएडा प्राधिकरण के पूर्व अधिकारी एमपी शर्मा अध्यक्ष , कन्हैया लाल को हरा अध्यक्ष व व महेश सक्सेना , जेके शर्मा को हराकर महासचिव चुने गए। एक ओर तीनों उपाध्यक्ष एमपी शर्मा पैनल से चुने गए तो अन्य पदों व कार्यसमिति के सदस्यों के चयन में के. लाल पैनल का दबदबा रहा। नवनिर्वाचित अध्यक्ष एमपी शर्मा ने कहा कि नयी कार्यकारिणी सेक्टर के सभी सदस्यों के कल्याण व समग्र विकास के मूलमंत्र के साथ कार्य करेगी और किसी भी प्रकार की गुटबाजी से दूर रह सबको साथ लेकर आगे बढ़ेगी। उल्लेखनीय है कि इस सेक्टर में पिछले दो चुनाव काफ़ी तनावपूर्ण वातावरण में पुलिस को मौजूदगी में हुए थे किंतु इस बार वातावरण बहुत शांत रहा व बिना पुलिस की सहायता के ही चुनाव निर्विघ्न संपन्न हुए जिसके लिए चुनाव अधिकारियों की बहुत प्रशंसा की जा रही है।