जरूरतमंद मजदूर परिवारों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध करा रहीं है दददा फाउंडेशन

जरूरतमंद मजदूर परिवारों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध करा रहीं है दददा फाउंडेशन

नोएडा।PNI News। पिछले वर्ष की भाती इस वर्ष भी नोएडा की प्रमुख समाजसेवी संस्था दददा फाउंडेशन ने कारोना काल में जरूरतमंद मजदूर परिवारों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध करा रहीं है। साथ ही कोरोना से बचाव संबंधी जागरुकता वा मास्क और सेनेटाइजर उपलब्ध करा रही है।

संस्था के निर्देशक पंकज शर्मा ने बताया की कोरोना काल की इस कठिन परिस्थिति में संस्था समाजसेवा के कार्यों मे सरकार व प्रशासन के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर कार्य कर रही है।

वॉलंटियर विवेक पांडे ने बताया कि सभी वॉलंटियर खुद को सुरक्षित रखते हुए 24 घंटे सेवा के लिए मानसिक रूप से तैयार रहते है।