अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर योग और नृत्य का समागम
गाजियाबाद।PNI News। हर वर्ष 8 मार्च का दिन पूरी दुनिया में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है। भारत में भी महिला दिवस पर कई तरह के कार्यक्रम आयोजित होते हैं। इन कार्यक्रमों का मकसद ये संदेश देना होता है कि महिलायें हर क्षेत्र में न सिर्फ पुरूषों के बराबर हैं बल्कि उनसे दो कदम आगे भी बढ़ चुकी हैं। नारी की पहचान सिर्फ नजाकत तक ही नहीं है, शक्ति, संतुलन और समन्यवयन भी उसी के अधिकार क्षेत्र में आता है।
ऐसे ही मकसद के साथ गाज़ियाबाद के क्रासिंग रिपब्लिक की महिलाओं ने हर वर्ष की तरह इस बार भी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या यानि रविवार 7 मार्च को शिप्रा मॉल में एक अनूठे कार्यक्रम का आयोजन किया है। योग और नृत्य के समागम का ये अद्भुत कार्यक्रम योग गुरू पिंकी देवलिया और उनकी 30 से भी अधिक सहयोगियों द्वारा किया जायेगा। इनमे 6 साल से लेकर 65 साल तक की उम्र की महिला प्रतिभागी शामिल हैं। गौरतलब है कि ये सभी प्रतिभागी योगा द वे ऑफ लाईफ नामक संस्था से जुड़े हैं जो योग के प्रचार प्रसार का काम करती है।
योगा डांस यानि नृत्य योग के बारे में बताते हुए संस्था की निदेशक और योग गुरू पिंकी देवलिया ने बताया कि योग का लचीलापन और विविधता इसे हर विधा के साथ सामंजस्य बनाने में सहायक होती है। योग वैसे भी हमें प्रकृति से तालमेल करना सिखाता है। योग आसनों के नाम भी प्रकृति और विभिन्न प्राणियों से प्रेरित हैं, जैसे कि पर्वत आसन, वृक्ष आसन, सूर्य नमस्कार, चंद्र नमस्कार, मंडूक आसन, शशांक आसन, गौमुखासन इत्यादि। इसी प्रकार नृत्य की विधा भी प्रकृति और प्राणियों से एकाकार होते हुए शरीर के लचीलेपन पर आधारित है। भारतीय नृत्य परंपराओं में विभिन्न मुद्राओं की प्रेरणा भी प्रकृति से ही ली गयी है। इन्हीं दोनों प्राचीन भारतीय विधाओं का समागम आज नृत्य योग के रूप में सामने आया है। नृत्य को योग आसनों की तरह किया जाये या योग आसनों को नृत्य की मुद्राओं के रूप में किया जाये, बात एक ही है। इस मुश्किल से लगने वाले समागम को आसान बनाती है, योग गुरू पिंकी देवलिया और उनकी टीम।
बॉलीवुड के मधुर संगीत की धुनों से सजे करीब दस मिनिट के इस कार्यक्रम में आपको नृत्य, संगीत, योग से लेकर देशभक्ति के जज्बे़ तक सारे फ्लेवर मिलेंगें। तो रविवार, 7 मार्च की शाम 7:30 बजे, शिप्रा मॉल, इंदिरापुरम, गाज़ियाबाद पहुंचना न भूलिये।


