किसी ऊत्सव से कम नहीं था आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के लिए आयोजित कोविड वैक्सीनेशन कैंप
नोएडा।PNI News। किसी ऊत्सव से कम नहीं था आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के लिए सेक्टर 26 में आयोजित कोविड वैक्सीनेशन कैंप -250 का हुआ टीकाकरण, डॉक्टर्स भी हुए सम्मानित।

गुना के इंटर कॉलेज की पूर्व प्रधानाचार्या, लेखिका, कवियत्री स्वर्गीय डॉ. श्रीमती पुष्पलता गुप्ता जी की स्मृति में सेक्टर 26 के गंगोत्री हाल में आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के लोग जैसे घर में काम करने वाली बाई, गार्ड, ड्राईवर. सफाई कर्मचारी इत्यादि के लिए आयोजित अभूतपूर्व निशुल्क कोविड वैक्सीनेशन कैंप में जो भी आया वो अभिभूत हो गया वहां की व्यवस्था को देखकर।

डॉ पुष्पलता जी के सुपुत्र अतुल गुप्ता के सयोंजन में यह कैंप ने एक उत्सव का रूप ले लिया था, गरीब वर्ग के लोगों को सभी वो सहूलियत उपलब्ध थी जो शायद सम्पन्न घर के लोगों को टीकाकरण कराने में न मिल पाए. जैसे एयर कंडिशन्ड प्रतीक्षा हाल, रजिस्ट्रेशन के समय भोजन का इंतज़ाम अगर घर से खाकर नहीं आये हैं तो, और टीकाकरण करने के पश्चात भी भोजन का इंतज़ाम, प्रतीक्षा करते हुए आप बोर न हो इसके लिए संगीत का भी बेहतरीन प्रबंध किया गया था।

जहां निशुल्क टीकाकरण वहीँ हुआ करीब 250 लोगों का, वहीँ कोविड महामारी कस समय अपनी जान की परवाह किये बिना मरीजों का अनवरत इलाज़ करने वाले नोएडा के 33 डॉक्टरों को भी स्मृति चिन्ह व उपहार से यथोचित सम्मानित किया गया.
जिनमे प्रमुख थे पदमश्री से सम्मानित डॉ. पी के दवे, प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. जी. सी. वैष्णव, डॉ. कंचन भटनागर, डॉ, क्षितिज भटनागर, डॉ. ए.के. मिश्रा, डॉ.रमेश घिल्डियाल, डॉ, अतुल सिंह, डॉ. सुकृति अग्रवाल, डॉ. नलिन अग्रवाल, डॉ, भगत, डॉ, रजत अग्रवाल, डॉ हेमंत गंभीर, डॉ. सुरभित चौधरी इत्यादि।

इस कार्यक्रम की सफलता के साथ सहज और आरामदायक संगीतमय वातावरण देने में सेक्टर 26 की रेजिडेंट वेलफेयर एंड कल्चरल सोसाइटी -26 एवं नवरत्न फाउंडेशन्स का भी अहम योगदान रहा. वैक्सीन को लगाने का बहुत ही व्यवस्थित एवं प्रभावी ढंग से लगाने का कार्य कैलाश हस्पताल के पैरामेडिकल, डॉक्टर्स एवं सामान्य स्टाफ ने किया और अंत तक किसी को कोई परेशानी नहीं हुई।
भारी बारिश के बावजूद कैंप अपनी रफ़्तार से चलता रहा जिसको सफल बनाने में एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री गोविन्द शर्मा, नवरत्न के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, राजीव, श्रीमती रचना गुप्ता, कृति गुप्ता, तन्मय गुप्ता, अदित भटनागर, महिमा भटनागर अहम योगदान रहा. इसके साथ कैंप में संगीत का समां आपनी गायकी बंधने बांधने रहे सोमेश्वर शर्मा, कुमारी मुस्कान श्रीवास्तव, ईश्वर दयाल, आमिर. मतीन अहमद. कार्य्रकम में एन के जैन, सुनील मादरा. मनीष अग्रवाल, कुलदीप कटियार, नीरज भटनागर, अजय मिश्र, राजेश कुमार सक्सेना, चितरंजन सक्सेना, विवेक श्रीवास्तव. एस.एस. यादव, संगीता अग्रवाल, कविता, डॉ. प्रेम अग्रवाल, मुकेश निगम. दलजीत राय वधावन की उपस्थिति उल्लेखनीय रही.


