एसोसिएशन सभी पीजी की विधुत को घरेलू विधुत कराने का हर संभव प्रयास करेगी - विशेष त्यागी

एसोसिएशन सभी पीजी की विधुत को घरेलू विधुत कराने का हर संभव प्रयास करेगी - विशेष त्यागी

नोएडा।PNI News। पेइंग गेस्ट हाउस ओनर्स वेलफेयर एसोसिएशन सभी पीजी की विधुत को घरेलू विधुत कराने का हर संभव प्रयास करेगी यह कहना है एसोसिएशन के अध्यक्ष विशेष त्यागी का, कुछ महीने पहले एसोसिएशन ने उच्च न्यायालय से अन्तरिम आदेश सभी पीजी को घरेलू कराने के लिये पारित कराया था लेकिन विधुत विभाग के कुछ अधिकारियों ने एसोसिएशन की बात नही मानी और ना ही उच्च न्यायालय के आदेश को माना, इसलिये एसोसिएशन को मजबूर होकर उन अधिकारियों के खिलाफ कंडक्ट ऑफ कोर्ट उच्च न्यायालय को देना पडा।
विशेष त्यागी ने एसोसिएशन के सदस्यों से कहा कि आप एसोसिएशन का साथ व सुझाव दें। हमारा वादा है कि अपने किसी भी साथी को परेशानी नही होने देगें अगर किसी साथी को डर है तो वो साथी दूर रहे। हमारी एसोसिएशन काफी मजबूत है हर काम कराना जानती है जब भी घरेलू विधुत होगी जैसे भी होगी माध्यम हमारी एसोसिएशन ही होगी।