हिंदी भाषा में उत्कृष्टता हेतु नोएडा के 11 छात्रों का सम्मान

हिंदी भाषा में उत्कृष्टता हेतु नोएडा के 11 छात्रों का सम्मान

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 में हिंदी विषय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नोएडा के 11 मेधावी विद्यार्थियों को आज हरियाणा भवन, नई दिल्ली में एक गरिमामय समारोह में सम्मानित किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य हिंदी भाषा के प्रति विद्यार्थियों में अभिरुचि को बढ़ावा देना और उनकी उपलब्धियों को समाज के समक्ष प्रस्तुत करना था।

इस विशेष अवसर पर राज्य सभा सांसद *श्रीमती  राज्यसभा दर्शना सिंह* की अध्यक्षता में समारोह का आयोजन हुआ। उनके साथ-साथ कई माननीय अतिथियों, शिक्षाविदों एवं हिंदी भाषा के प्रख्यात प्रचारकों ने भी अपनी उपस्थिति से समारोह की शोभा बढ़ाई। समारोह का शुरुआत  हीरत शिशोदिया के स्वागत गीत से हुआI

समारोह में विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनकी उपलब्धियों को सम्मानित किया गया। इस सम्मान से छात्रों में आगे भी हिंदी भाषा में उत्कृष्टता प्राप्त करने की प्रेरणा मिलेगी।.
इप्शिता सिंह समर विले स्कूल, दर्श गोयल मानव रचना इंटरनेशनल, सुहानी, यदु पब्लिक  स्कूल,‌आशुतोष कलकल,गुरुकुल  फाउंडेशन स्कूल, नवेद्या शर्मा समर विले स्कूल, अर्पित यादव नौएडा इंटरनेशनल अकादमी, आदया सिंह एमिटी इंटरनेशनल स्कूल, ट्विंकल यदु पब्लिक  स्कूल, जैना सैफी समर विले स्कूल, पियूष गुप्ता समर विले स्कूल, राजवीर सिंह समर विले स्कूल। 

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को हिंदी भाषा के प्रति जागरूक बनाना तथा उन्हें इसके संरक्षण एवं प्रचार-प्रसार में भागीदारी हेतु प्रेरित करना है।

बच्चों का आह्वान
“आइए, हम सब मिलकर हिंदी भाषा को गौरव प्रदान करें और इसके विकास में योगदान दें।”
कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने सभी अभिभावकों, शिक्षकों एवं समाज के सभी वर्गों से हिंदी भाषा के संवर्धन में सहयोग की अपील की।