एल्डेको आमंत्रण में लोहड़ी का हुआ भव्य आयोजन

एल्डेको आमंत्रण में लोहड़ी का हुआ भव्य आयोजन

नोएडा। एल्डेको आमंत्रण ने लोहड़ी का त्योहार भव्य तरीके से मनाया गया। इस अवसर पर बोनफायर, सीनियर सिटीजन क्लब द्वारा मंच पर प्रदर्शन, पारंपरिक खाद्य स्टॉल, रेवड़ी वितरण और डीजे नाइट का आयोजन किया गया.

एल्डेको आमंत्रण के अध्यक्ष निखिल सिंघल ने कहा, "यह हमारे लिए गर्व का क्षण है कि हमारे सीनियर सिटीजन क्लब के सदस्यों ने इस अवसर पर पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किया। उमेश बंसल जी, एनके शर्मा जी, नीता गोयल, गीता हिरानी, ब्रिज बाला, सुनीता मदान, पवन बाला, जसप्रीत कौर, सविता, पूनम अरोरा, एसके शर्मा और अन्य सदस्यों ने अपने प्रदर्शन से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।"

उन्होंने आगे कहा एल्डेको आमंत्रण में हमारा उद्देश्य न केवल एक सुंदर और सुविधाजनक जीवन प्रदान करना है, बल्कि हमारे निवासियों के लिए एक समृद्ध और आनंदमयी जीवन भी प्रदान करना है।

इस आयोजन में बड़ी संख्या में निवासी और उनके परिवार के सदस्य शामिल हुए और सभी ने इस अवसर का भरपूर आनंद लिया।