भारत माता की जय के साथ, हर घर तिरंगा लहराया

गाजीपुर
आजादी के 75 वें वर्ष के अवसर पर अमृत महोत्सव कार्यक्रम में बृहस्पतिवार को विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल ने मिश्रबाजार स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उन्होंने कहा कि यह देश महापुरुषों ने समय-समय पर अपने कार्यों एवं सोच से समाज को जागृत तथा देश को मजबूत किया है। नगरपालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने आमघाट पार्क स्थित महात्मा गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर देश प्रेम के नारे लगाए और कहा कि देश के क्रांतिकारी नवजवानों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, महापुरुषों के बलिदान ने हमें आजादी दिलाई। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख राजन सिंह, विनोद अग्रवाल, आदि उपस्थित रहे।
पीजी कॉलेज में भी प्राचार्य डा. राघवेंद्र कुमार पांडेय की अध्यक्षता में शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों ने प्रशासनिक-भवन, केंद्रीय शोध-ग्रंथालय और अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा के समीप राष्ट्रध्वज फहराया। इस अवसर डा. डीके सिंह, डा. अनुराग सिंह, प्रो. एसडी सिंह परिहार मौजूद रहे। कृषि विज्ञान केंद्र आंकुशपुर के परिसर में स्वतंत्रता सप्ताह मनाया गया। इसके साथ ही कंपोजिट विद्यालय आकुशपुर विकासखंड करंडा में विद्यार्थियों में आजादी के अमृत महोत्सव के उद्बोधन में केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. आरसी वर्मा ने बच्चों को आजादी के महत्व को समझाया। स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रध्वज-यात्रा निकाली। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डा. वीके राय ने महाविद्यालय परिसर में ध्वजातोलन किया तथा राष्ट्रीय सेवा योजना की रैली का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि महा-अभियान में भागीदारी सुनिश्चित करने का समय आ गया है। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम प्रभारी डा. नितिन राय ने स्वत्रंत्रता को मानव समाज का सर्वोत्तम उपहार बताते हुए कहा कि दुनिया भर में विभिन्न राष्ट्रों को स्वाधीनता की अंतहीन लड़ाई के बाद ही गुलामी की बेड़ियों से छुटकारा मिल सका।