मॉडर्न स्कूल नोएडा का 38वां वार्षिकोत्सव संपन्न, मुख्य आकर्षण रहा 'महारुद्र' का चित्रण
नोएडा: सेक्टर 11 स्थित मॉडर्न स्कूल ने अपने विद्यालय प्रांगण में अत्यंत उत्साह, उल्लास एवं भव्यता के साथ अपना 38वाँ वार्षिकोत्सव संपन्न किया। इस गरिमामयी अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सीबीएसई, नोएडा की क्षेत्रीय निदेशक सुश्री एस. धारिणी अरुण उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीबीएसई के संयुक्त निदेशक (कौशल शिक्षा) सतीश पहल द्वारा की गई समारोह की शोभा विशिष्ट अतिथियों अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित पैरालिंपियन वरुण सिंह भाटी, प्रख्यात राष्ट्रीय कथक नर्तक दीपक जायसवाल एवं 'गिव मी ट्रीज ट्रस्ट' के सीएसआर प्रमुख विनीत वोहरा की उपस्थिति से और अधिक बढ़ गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ आत्मीय स्वागत उद्बोधन तथा ज्ञान एवं लोक-कल्याण के प्रतीक दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. नीरज अवस्थी ने वार्षिक प्रगति विवरण (Annual Report) प्रस्तुत किया, जिसमें उन्होंने विद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियों, पाठ्येत्तर गतिविधियों एवं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु की गई पहलों को रेखांकित किया।

विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपनी विलक्षण प्रतिभा का परिचय देते हुए नृत्य और नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से उत्कृष्ट समन्वय एवं लयबद्धता का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर शिक्षा, क्रीड़ा एवं कला के क्षेत्रों में कीर्तिमान स्थापित करने वाले विद्यार्थियों को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों हेतु पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया।
संध्या का मुख्य आकर्षण 'महारुद्र' नामक विषयगत प्रस्तुति रही। यह द्वादश ज्योतिर्लिंगों के पौराणिक वृत्तांतों एवं आत्म-बोध की यात्रा का एक मर्मस्पर्शी चित्रण था। इस प्रस्तुति के ओजपूर्ण संदेश और कलात्मक वैभव ने समस्त दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
समारोह का समापन आभार प्रदर्शन एवं राष्ट्रगान के साथ हुआ, जो मॉडर्न स्कूल की परंपराओं, प्रतिभाओं और नैतिक मूल्यों के संगम का एक अविस्मरणीय प्रतीक बन गया।


