पूर्व छात्र पुनर्मिलन कार्यक्रम में एमिटी छात्रों ने पुरानी यादे ताजा की

पूर्व छात्र पुनर्मिलन कार्यक्रम में एमिटी छात्रों ने पुरानी यादे ताजा की
पूर्व छात्रों के लिए अपने शिक्षण संस्थान आना, शिक्षकों और साथी छात्रों से मुलाकात करना एक यादगार पल होता है। आज एमिटी कैंपस में आयोजित पूर्व छात्र पुनर्मिलन कार्यक्रम में एमिटी बिजनेस स्कूल के पीजीडीएम (बैच 2000) के 43 छात्रों ने रजत जयंती और एमिटी इंस्टीटयूट ऑफ इर्न्फोमेशन टेक्नोलॉजी के एमसीए (बैच 2006) के 20 छात्रों ने दो दशक का उत्सव मनाया। इस अवसर पर एमिटी विश्वविद्यालय के चांसलर डा अतुल चौहान, एमिटी  विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर डा बलविंदर शुक्ला और एडिशनल प्रो वाइस चांसलर डा संजीव बंसल ने छात्रों से मुलाकात की।
छात्रों को ऑनलाइन संबोधित करते हुए एमिटी शिक्षण समूह के संस्थापक अध्यक्ष डा अशोक कुमार चौहान ने कहा कि हमें आप सभी एमिटी के छात्रों पर गर्व है। आप आज सफलता के जिस मुकाम पर है यह हमारे अंदर नये उत्साह का संचार करती है। डा चौहान ने कहा कि सदैव जीवन में उंचा लक्ष्य रखे और अगर जीवन में कभी कोई चुनौतियां आये तो सदैव याद रखे आप एमिटी परिवार के अभिन्न सदस्य है और हमसे संर्पक कर सकते है। एमिटी का उददेश्य देश को विकसित भारत 2047 मिशन को हासिल करने में सहायता, विज्ञान एंव तकनीकी सहित अर्थव्यवस्था में विश्व की महाशक्ति बनाना है जिसमें आपका सहयोग आवश्यक है।
एमिटी विश्वविद्यालय के चांसलर डा अतुल चौहान ने छात्रों से मुलाकात करते हुए कहा कि आप सब के आने से बेहतरीन प्रसन्नता का अनुभव कर रहा हूं। आप एमिटी के प्रारंभिक दिनों के छात्र है जो आज भी हमसे जुड़े है। आज आप अपने जीवन में एक मुकाम पर है जो हमें सदैव गौरवंावित करता रहता है। किसी भी संस्थान की सबसे बड़ी मजबूती उससे प्यार करने वाले व्यक्तियों से होती है और आप हमारी सबसे बड़ी शक्ति है। आप हमारे भविष्य के छात्रों के मार्गदर्शक है और हम सभी मिलकर कर इस बदलते विश्व में भारत को अग्रणी स्थान पर रखेगें।
अपने अनुभवों को साझा करते हुए नई दिल्ली के उद्यमी एंव एमिटी बिजनेस स्कूल के पूर्व छात्र श्री कुुलजीत अबरोल ने कहा कि आज हम जीवन में जिस मुकाम है पर उसके लिए एमिटी में हमारे अदंर जन्मी उत्कृष्टता सहायक बनी है। दृष्टिकोण होना एक बात है और दृष्टिकोण को मिशन के रूप में आगे बढ़़ना अलग बात है। डा चौहान ने हमें मिशन को लक्ष्य बना कर पूरा करने के लिए प्रोत्साहित किया। आप आज भी हमारे लिए उर्जा का स्त्रोत है।
डिजिटल बल्ब के निदेशक एंव एमिटी बिजनेस स्कूल के पूर्व छात्र श्री अमित सूरी ने कहा कि एमिटी में हमने जीवन में लचीलापन और जोखिम उठाने जैसे गुणों को विकसित किया जिसने चुनौती भरे समय में आगे बढ़ने में हमारी सहायता की। आज अपने संस्थानों में आकर पुराने दिनों की यादे ताजा हो गई। अपने साथियों और शिक्षकों से मुलाकात करके बहुत अच्छा लग रहा है।
एमिटी विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर डा बलविंदर शुक्ला ने पूर्व छात्रों का स्वागत करते हुए कहा कि आज का दिन एक बेहतरीन दिन है जब हमारे दो संस्थानों के विभिन्न बैच के छात्र हमसे मिलने आये है। पूर्व छात्र एमिटी के सबसे बड़े ब्रांड एम्बेसडर है जो एमिटी के नाम को देश विदेश में फैला रहे है। डा शुक्ला ने कहा कि एमिटी सदैव अपने वर्तमान छात्रों के लिए अपने पूर्व छात्रों से मार्गदर्शन प्राप्त करता है की किस प्रकार हम उन्हे सफलता के अगले चरण में ले जा सके। उन्होनें छात्रों से कहा कि नियमित यहां आते रहे और हमारे संर्पक में रहे।
न्यूयार्क के एल्मिरा स्थित गुथरी हॉस्पीटल की बोर्ड ऑफ ट्रस्टी और एमिटी बिजनेस स्कूल की पूर्व छात्रा सुश्री वाणी मोदी ने अनुभव साझा करते हुए कहा कि एमिटी का नाम हमारे साथ जीवन भर जुड़ा रहेगा। आज सभी सहपाठियों को देख कर बहुत अच्छा लग रहा है और पुराने दिनों की यादे ताजा हो रही है।
जेडस्केलर के प्रोडक्ट मैनेजर एवं एमिटी इंस्टीटयूट ऑफ इर्न्फोमेशन टेक्नोलॉजी के पूर्व छात्र श्री अभिषेक वर्मा ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि कक्षा एंव प्रयोगशालाओ ंको देख कर हम अपने समय में पहुंच गये। हम छात्र अलग अलग पृष्ठभूमि से आये थे, एमिटी ने हमें एक साथ जोड़ा और हमारा एमिटी सहित एक दूूसरे के साथ जुड़ाव आज भी बरकरार है। संस्थापक अध्यक्ष डा चौहान ने हमें जीवन मे लक्ष्य हासिल करने के लिए सदैव प्रोत्साहित किया जो हमारे सफल होने में सहायक बना।
ऑस्ट्रेलिया के नेशनल ब्राडबैंड नेटर्वक की नेटवर्क इंजीनियर एंव एमिटी इंस्टीटयूट ऑफ इर्न्फोमेशन टेक्नोलॉजी के पूर्व छात्रा सुश्री नेहा ने कहा कि एमिटी जैसा कोई भी बेहरीन संस्थान विश्व में दूसरा नही है जो हम पूर्व छात्रों को ना केवल याद रखता है बल्कि शिक्षक आज भी निरंतर हमारे संर्पक में है। एमिटी आना अपने घर आने जैसा अनुभव है जिसने हमें भावुक कर दिया है।
इस अवसर पर पूर्व छात्रों ने सेक्टर 44 नोएडा स्थित एमिटी कैंपस और सेक्टर 125 स्थित एमिटी विश्वविद्यालय का दौरा किया। कार्यक्रम में एमिटी इंस्टीटयूट ऑफ इर्न्फोमेशन टेक्नोलॉजी की निदेशक डा रेखा अग्रवाल, शिक्षक सहित एमिटी बिजनेस स्कूल एवं एमिटी इंस्टीटयूट ऑफ इर्न्फोमेशन टेक्नोलॉजी के शिक्षक और कर्मचारी भी उपस्थित थे।