महाकौथिग 2025: 15वें महाकौथिग मेले का आयोजन 19 दिसम्बर से नोएडा स्टेडियम में
सात दिनों तक दिखेगी उत्तराखंड के महाकौथिग मेले में देवभूमि की लोक-संस्कृति, परंपरा और विरासत
नोएडा। उत्तराखंड की समृद्ध लोक-संस्कृति, परंपराओं और सांस्कृतिक विरासत को सहेजने एवं नई पीढ़ी तक पहुँचाने के उद्देश्य से पर्वतीय सांस्कृतिक संस्था द्वारा नोएडा स्टेडियम में 7 दिवसीय उत्तराखंड महाकौथिग मेले का भव्य आयोजन किया जा रहा है। उत्तराखंड की पारम्परिक लोक कला एवं हस्तशिल्प मेला का यह महाकौथिग मेला 19 दिसंबर 2025 से 25 दिसंबर 2025 तक सेक्टर 21A स्थित नोएडा स्टेडियम में आयोजित होगा।
महाकौथिग में उत्तराखंड के विभिन्न अंचलों की लोकसंस्कृति की झलक देखने को मिलेगी, जिसमें लोकनृत्य, लोकगीत, जागर, पारंपरिक वाद्ययंत्र, हस्तशिल्प, पारंपरिक व्यंजन एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ शामिल होंगी। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड की सांस्कृतिक पहचान को सशक्त करना, स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान करना तथा समाज के सभी वर्गों को संस्कृति से जोड़ना है। संस्था को विश्वास है कि महाकौथिग उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत को जन-जन तक पहुँचाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
इस बार के महाकौथिग मंच का स्वरूप उत्तराखंड के प्रसिद्ध जागेश्वर धाम के मंदिर की थीम पर आधारित होगा। उत्तराखंड की लोक संस्कृति, रीति रिवाज, औद्योगिक विकास एवं धार्मिक परंपराओं व प्रगति का अद्भुत संगम एक ही जगह, नोएडा स्टेडियम मे देखने को मिलेगा। गत वर्ष दर्शकों की अपार भीड़ को ध्यान में रखते हुए इस बार महाकौथिग मेले को 5 दिन से बढाकर 7 दिनों का किया गया है। हर साल की तरह इस बार भी मेले में उत्तराखंडी उत्पादों, आभूषणों एवं खानपान के स्टॉल लगे रहेंगे।
14वें महाकौथिग मेले का विधिवत कार्यक्रम
पहला दिन: (शुक्रवार 19 दिसम्बर) 2025
• प्रातः 9:00 बजे हवन एवं मंच पूजन,
• प्रातः11:00 बजे महाकौथिग मेले का उदघाटन
• 11:30 बजे देवभूमि स्तुतिगान प्रस्तुति।
• अपराहन 3:30 से उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक गायक पद्मश्री डॉ. प्रीतम भरतवाण (जागर सम्राट), तथा लोक गायक नवीन पाठक द्वारा उत्तराखंडी लोक गीतों की प्रस्तुति.
• शाम 7:45 बजे से 8 बजे तक महा आरती
दूसरा दिन: (शनिवार, 20 दिसम्बर) 2025
• प्रातः 9:00 बजे से 1:00 बजे तक कवि सम्मलेन
• अपराहन 3:00 बजे से 4:30 बजे तक नंदा की कथा
• शाम 4:30 बजे उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक गायक विवेक नौटियाल, लोक गायिका दीपा नागरकोटि, लोक गायक राकेश खनवाल द्वारा उत्तराखंडी लोक गीतों की प्रस्तुति.
• शाम 7:45 बजे से 8 बजे तक महा आरती
तीसरा दिन: (रविवार 21 दिसम्बर 2025)
• प्रातः 9: 00 बजे से दोपहर 1: 00बजे तक अंतर समूह नृत्य प्रतियोगिता
• अपराहन 3:30 बजे से उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक गायक किशन महिपाल, लोकगायिका रेशमा शाह, लोक गायक कैलाश कुमार द्वारा उत्तराखंडी लोक गीतों की प्रस्तुति.
• शाम 7:45 बजे से 8 बजे तक महा आरती
चौथा दिन: (सोमवार 22 दिसम्बर 2025)
• प्रातः 9: 00 बजे से दोपहर 1: 00बजे तक गढ़वाली, उत्तराखंडी नृत्य नाटिका प्रतियोगिता
• अपराहन 3:30 बजे से शाम 7:30 बजे उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक गायक ललित फौजी, लोक गायक अमित सागर, लोक गायिका मेघना चंद्रा , सरिता पौडेल द्वारा उत्तराखंडी लोक गीतों की प्रस्तुति.
• शाम 7:45 बजे से 8 बजे तक महा आरती
पांचवां दिन: (मंगलवार 23 दिसम्बर 2025)
• प्रातः 9: 00 बजे से दोपहर 1: 00बजे तक उत्तराखंड परिधान युगल प्रतियोगिता
• अपराहन 3:30 बजे से शाम 7:30 बजे उत्तराखंड के लोक गायक अजय ढौंडियाल, दीवान कनवाल, मंगलेश डंगवाल द्वारा उत्तराखंडी लोक गीतों की प्रस्तुति.
• शाम 7:45 बजे से 8 बजे तक महा आरती
• रात्रि 8 बजे समापन
छठवां दिन: (बुधवार 24 दिसम्बर 2025)
• प्रातः 9: 00 बजे से दोपहर 1: 00बजे तक सुपर मॉम प्रतियोगिता
• अपराहन 3:30 बजे से शाम 7:30 बजे उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोकगायक गढ़रत्न नरेन्द्र सिंह नेगी उत्तराखंडी लोक गीतों की प्रस्तुति.
• शाम 7:45 बजे से 8 बजे तक महा आरती
• रात्रि 8 बजे समापन
सातवां एवं अंतिम दिन: (गुरुवार 25 दिसम्बर 2025)
• प्रातः 9: 00 बजे से दोपहर 1: 00बजे तक भजन/कीर्तन प्रतियोगिता
• अपराहन 3:30 बजे से शाम 7:30 बजे उत्तराखंड की प्रसिद्ध लोक गायिका स्वर कोकिला कल्पना चौहान, लोक गायक हेमा भैसोड़ा लोक गायक रोहित चौहान द्वारा उत्तराखंडी लोक गीतों की प्रस्तुति.
• शाम 7:45 बजे से 8 बजे तक महा आरती
• रात्रि 8 बजे समापन
इस अवसर पर मुख्य संयोजक राजेंद्र चौहान, संस्थापिका कल्पना चौहान, चेयरमैन आदित्य घिल्डियाल, अध्यक्ष हरीश असवाल, संयोजिका इंदिरा चौधरी, जगत रावत, शीला पंत मीडिया प्रभारी रजनी जोशी, सत्येन्द्र नेगी, नीरज रावत आदि सदस्य उपस्थित रहे।


