कबड्डी मुकाबलों से पहले यूपीकेएल का ग्रैंड ट्रॉफी टूर, खेल प्रेमियों में दिखा जोश

कबड्डी मुकाबलों से पहले यूपीकेएल का ग्रैंड ट्रॉफी टूर, खेल प्रेमियों में दिखा जोश

 नोएडा। उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग सीजन-2 की शुरुआत से पहले 11 दिसंबर 2025 से ग्रैंड ट्रॉफी टूर शुरू हो गया है, जिसे प्रदेश के खेल प्रेमियों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। टूर के दौरान यूपीकेएल की ट्रॉफी को उन शहरों में घुमाया जा रहा है, जो यूपीकेएल की टीमों का प्रतिनिधित्व करते हैं।

यूपीकेएल के फाउंडर संभव जैन ने बताया कि वाराणसी और मिर्जापुर टूर पूरा करने के बाद शनिवार को ट्रॉफी प्रयागराज पहुंच रही है। उसके बाद ट्रॉफी लखनऊ, कानपुर, आगरा, मथुरा, अलीगढ़, नोएडा और गाजियाबाद पहुंचेगी। जिस शहर में ट्रॉफी पहुंचेगी, साथ में उस शहर की टीम भी मौजूद रहेगी। इस दौरान टीम के खिलाड़ी फैंस के साथ बातचीत करेंगे और यूपीकेएल से जुड़े अनुभव बांटेंगे।

संभव जैन ने बताया कि 24 दिसंबर से यूपीकेएल सीज़न-2 के सभी मैच नोएडा में खेले जाएंगे। उन्होंने कहा कि यूपीकेएल एक पेशेवर, पारदर्शी और समावेशी प्रारूप के माध्यम से पूरे उत्तर प्रदेश में कबड्डी को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है। यह लीग उभरते हुए एथलीटों को अपना कौशल दिखाने और एक पेशेवर कबड्डी करियर बनाने के लिए एक मंच प्रदान करती है।