श्रीमद्भागवत कथा के शुभारंभ से पहले निकाली कलश यात्रा, 750 महिलाओं ने उठाएं कलश
नोएडा। भारत विकास परिषद नोएडा द्वारा एक विशाल कलश यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें 750 महिलाओं ने कलश उठाएं मंत्र उच्चारण के साथ भागवत जी की और कलश की पूजा हुई हमारे मुख्य यजमानों द्वारा भागवत जी को शीश पर रखकर यात्रा निकाली गई सुंदर झांकियां बैंड बाजे नगाड़े के साथ भागवत कथा के शुभारंभ से पहले नगर भ्रमण किया गया नाच गाकर बड़े हर्ष उल्लास के साथ नगर वासियों ने इसमें सालिया कलश यात्रा का जगह-जगह पर स्वागत किया गया फूलों की वर्षा हुई जलपान की व्यवस्था की गई, कलश यात्रा में चल रहे समिति के सभी सदस्यों का भी अभिनंदन और स्वागत किया इस कलश यात्रा के माध्यम से एक संदेश देना है कि कल से होने वाली भागवत कथा में अधिक से अधिक संख्या में लोग पहुंचकर परम पूज्य आचार्य मृदु कृष्ण शास्त्री के श्री मुख से भागवत कथा सुने और आशीर्वाद प्राप्त करे।

नोएडा विधायक पंकज सिंह शहर के गणमान्य अतिथियों द्वारा इस कलश यात्रा का शुभारंभ संस्था के अध्यक्ष केशव गंगल के साथ पूजा अर्चना करके किया गया तथा कलश यात्रा के संयोजक संजय गोयल एवम अल्पेश गर्ग ने इसकी पूरी व्यवस्था की।

इस कलश यात्रा के अवसर पर भारत विकास परिषद के पदाधिकारी राम रतन शर्मा, सौरभ अग्रवाल, प्रताप मेहता, राकेश कटयाल, पंकज जिंदल, विपिन मल्हन, प्रदीप अग्रवाल, अतुल वर्मा, अनुज गुप्ता, राजीव अजवानी, केशव गंगल, एन के गुप्ता, अभय अग्रवाल, महेश बाबू गुप्ता, कुलदीप गुप्ता, निखिल गुप्ता, अनुज मंगल, भूपेंद्र मित्तल, के के बंसल साथ-साथ सांसद प्रतिनिधि संजय बाली, संजय गोयल, अल्पेश गर्ग, संदीप अग्रवाल, राघव अग्रवाल, रोहतास गोयल , मुकेश गुप्ता, कुलदीप कटिहार, मनीष अग्रवाल, अक्षय पारीक, चंद्रेश शर्मा, सुमित अग्रवाल, आशीष जिंदल, राजेश बंसल, राजीव गर्ग उपस्थित रहें


