24वाँ विजय दिवस : पुष्पचक्र अर्पण के दौरान शहीदों के परिजनों की आँखों में निस्तब्ध वेदना

24वाँ विजय दिवस : पुष्पचक्र अर्पण के दौरान शहीदों के परिजनों की आँखों में निस्तब्ध वेदना

नोएडा। शहीद स्मारक संस्था ने शनिवार, 20 दिसंबर को अपना 24वाँ विजय दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया। मुख्य अतिथि एयर मार्शल जीतेंद्र मिश्रा, SYSM, AVSM, VSM, AOC-in-C, वेस्टर्न एयर कमांड, भारतीय वायुसेना ने पुष्पचक्र अर्पित किया। इसके पश्चात सेना एवं नौसेना की ओर से क्रमशः मेजर जनरल जयचंद्रन CJ, ADGE Pers, E-in-C ब्रांच तथा रियर एडमिरल इफ्तेखार आलम, NM, ADG, वारशिप डिजाइन ब्यूरो ने पुष्पचक्र अर्पित किया। इसके अलावा पूर्व थलसेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे, PVSM, AVSM, VSM (सेवानिवृत्त) ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इसके पश्चात 30 शहीदों के परिजनों, 'अज्ञात सैनिकों' की ओर से AVM पी. मोहन, VM(G); संस्था के अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल जी.एल. बक्शी, PVSM (सेवानिवृत्त); डीसीपी यमुना प्रसाद; कर्नल आई.पी. सिंह, परदामन सिंह, सुभाष शर्मा, लालचंदानी एवं विंग कमांडर श्रीकांत गणपुले (सभी सेवानिवृत्त); अरुण विहार एवं जलवायु विहार संस्थानों के प्रमुख; सहयोगी राहुल त्रिपाठी, मुख्य प्रबंधक एवं शाखा प्रमुख, सेक्टर-52, एसबीआई; ए.एम. सिंह, निदेशक उद्यानिकी, नोएडा प्राधिकरण; श्रीमती इंद्राणी नेओगी, प्राचार्या, आर्मी पब्लिक स्कूल तथा उनके विद्यार्थी; और आम नागरिकों ने पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

यह पहली बार था कि किसी पूर्व थलसेनाध्यक्ष ने इस अवसर की शोभा बढ़ाई, इससे पूर्व, मुख्य अतिथि का स्वागत संस्था के अध्यक्ष, लेफ्टिनेंट जनरल वाई.पी. खुराना, PVSM (सेवानिवृत्त), सेरेमोनियल हेड; कार्यकारी निदेशक लेफ्टिनेंट जनरल आर.सी. चड्ढा, PVSM, AVSM, VSM (सेवानिवृत्त); तथा कार्यकारिणी समिति के सदस्यों द्वारा किया गया।

सार्जेंट एस.एस. धामी के नेतृत्व में सेरेमोनियल त्रि-सेवा गार्ड एवं बुगलर्स ने अनुकरणीय सैन्य अनुशासन और सटीकता के साथ कार्यक्रम की कार्यवाही सम्पन्न की। पुष्पचक्र अर्पण समारोह को त्रि-सेवा गार्ड और बुगलरों द्वारा अत्यंत अनुकरणीय सैन्य अनुशासन और सटीकता के साथ सम्पन्न होते देख दर्शकों ने कहा—“क्या रंगारंग एवं गरिमामय समारोह है।”

कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने आए शहीदों के परिजनों की आँखों में निस्तब्ध वेदना स्पष्ट रूप से दिखाई दी, जब उनके प्रियजनों की वीरगाथाएँ स्मरण की गईं और प्रत्येक शहीद के परिवार के एक सदस्य को पुष्पचक्र अर्पित करने के लिए आमंत्रित किया गया।
मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए अध्यक्ष ने संस्था की ओर से आभार व्यक्त किया। उन्होंने तीनों सेवा मुख्यालयों, दिल्ली एरिया, सिग्नल रेजिमेंट, नोएडा प्राधिकरण, नोएडा पुलिस, आर्मी पब्लिक स्कूल तथा अरुण विहार और जलवायु विहार के प्रमुखों सहित सभी सहयोगियों को उनके सहयोग एवं आर्थिक सहायता के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने मीडिया के बहुमूल्य योगदान की भी सराहना की।
“ग्लिम्प्सेस ऑफ इवेंट्स” डॉकेट का विमोचन करने के पश्चात मुख्य अतिथि ने समारोह के उच्च स्तर की प्रशंसा की और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का अवसर प्रदान करने वाली इस पुनीत पहल के लिए संस्था की समर्पित टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि राष्ट्र शहीदों की अदम्य भावना को नमन करता है तथा उन्होंने पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के प्रति समर्थन एवं सहयोग के अपने संकल्प को दोहराया। “फ्रीडम इज़ नॉट फ्री” (स्वतंत्रता निःशुल्क नहीं होती) का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि यह कथन उन सर्वोच्च बलिदानों में प्रतिफलित होता है, जो हमारे वीर योद्धाओं ने हमें स्वतंत्र जीवन प्रदान करने के लिए दिए हैं।

चाय पर आयोजित संवाद के दौरान विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में, जे.डब्ल्यू.ओ. पी.के. चौधरी के नेतृत्व में भारतीय वायुसेना बैंड ने प्रेरणादायी मार्शल धुनें प्रस्तुत कीं, जिन्हें उपस्थित सभी लोगों ने करतल ध्वनि के साथ सराहा।

कार्यक्रम का सजीव संचालन श्रीमती सुनीति एवं कर्नल संजय खर्बंदा (सेवानिवृत्त) द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया।

मीडिया से बातचीत में कमांडर नरेंद्र महाजन, निदेशक (जनसंपर्क एवं मीडिया) ने बताया कि संस्था का वार्षिक दिवस समारोह फरवरी 2026 के अंतिम सप्ताह में आयोजित किया जाएगा, जिसके दौरान ‘स्मारक 2026’ स्मारिका का विमोचन नौसेना प्रमुख द्वारा किया जाएगा।