'भगवद्गीता का योग विज्ञान' का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया विमोचन

'भगवद्गीता का योग विज्ञान' अब हिंदी में उपलब्ध उपलब्ध
देहरादून : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परमहंस योगानन्द रचित पवित्र ग्रंथ “The Yoga of the Bhagavad Gita” के हिन्दी संस्करण “भगवद्गीता का योग विज्ञान” का विमोचन किया। इस अवसर पर योगदा सत्संग सोसाइटी ऑफ़ इण्डिया (वाईएसएस) के संन्यासी स्वामी वासुदेवानन्द गिरि और स्वामी धैर्यानन्द गिरि भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने योगानन्दजी के संदेशों को युगप्रेरक बताते हुए कहा कि ऐसे ग्रंथ मानवता को आंतरिक शांति, आत्मबोध और आध्यात्मिक दिशा प्रदान करते हैं।
स्वामी वासुदेवानन्द ने मुख्यमंत्री को योगदा सत्संग सोसाइटी ऑफ़ इण्डिया की आध्यात्मिक, शैक्षणिक एवं सेवा गतिविधियों की जानकारी दी तथा वाईएसएस द्वाराहाट आश्रम में संचालित आध्यात्मिक और समाजोपयोगी कार्यों के बारे में अवगत कराया। उन्होंने यह भी बताया कि महावतार बाबाजी द्वारा लाहिड़ी महाशय को क्रियायोग दीक्षा इसी हिमालयी क्षेत्र में प्रदान की गई थी — वह आत्म-मुक्ति प्रदान करने वाला विज्ञान जिसे बाद में बाबाजी ने योगानन्दजी को पूरे विश्व में प्रसारित करने की ज़िम्मेदारी सौंपी।