बीआईटी के डॉ अरुण मित्तल को मिला सर्वश्रेष्ठ शोध पत्र प्रस्तुतीकरण पुरस्कार

बीआईटी के डॉ अरुण मित्तल को मिला सर्वश्रेष्ठ शोध पत्र प्रस्तुतीकरण पुरस्कार

नोएडा। स्थानीय बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान के सहायक प्राध्यापक डॉ अरुण मित्तल को लुम्बिनी बाणिज्य कैंपस, नेपाल द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय समारोह में "अर्थशास्त्र, गणित, एवं सांख्यिकी" सत्र में सर्वश्रेष्ठ शोध पत्र प्रस्तुतीकरण पुरस्कार से सम्मानित किया गया।  यह पुरस्कार उन्हें अपने शोध पत्र "हरित उद्यम का आर्थिक विकास में योगदान: भारतीय सन्दर्भ में अध्ययन" पर दिया गया।

इस शोध पत्र के सह-लेखक दिल्ली विश्वविद्यालय के सह-प्राध्यापक डॉ निर्मल सिंह रहे। डॉ मित्तल को यह पुरस्कार समापन समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय शोध संस्थान बैंगलोर  के मुख्य शोध वैज्ञानिक - प्रो एम् मतिराजन एवं अध्यक्ष डॉ पीताम्बर सपकोटा ने प्रदान किया।

2 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय समारोह में उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि नेपाल के उपप्रधानमंत्री एवं वित्त मंत्री श्री बिष्णु प्रसाद पौडेल रहे एवं कार्यक्रम का संयोजन रोम नाथ शर्मा ने किया।