औषधि निरीक्षक ने किया ओम चैरिटेबल ब्लड सेंटर का निरीक्षण

औषधि निरीक्षक ने किया ओम चैरिटेबल ब्लड सेंटर का निरीक्षण

नोएडा। जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर के निर्देशानुसार जनपद में ब्लड और ब्लड कंपोनेंट की गुणवक्ता एवं पर्याप्त मात्रा की जांच की गई इस क्रम में औषधि निरीक्षक गौतम बुद्ध नगर वैभव बब्बर द्वारा आज 4 मई को नोएडा स्तिथ ओम चैरिटेबल ब्लड सेंटर का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान ब्लड बैंक के उपकरण, ब्लड स्टोरेज रख रखाव, एवं संबंधित अभिलेखों की जांच की गई। मौके पर ही रेफ्रिजरेटर में भंडारित दो ब्लड यूनिट का वजन और हीमोग्लोबिन की जांच करायी गयी जो कि मानकों अनुसार पायी गयी .  

भारत सरकार द्वारा दी गई गाइड लाइंस के पालन करने हेतु ब्लड बैंक को नवीन स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीज़र को फालो करने हेतु निर्देशित किया गया है। साथ ही ब्लड बैंक को ब्लड यूनिट की कीमत को ओपन टू पब्लिक और बड़े अक्षरों में डिस्प्ले करने के निर्देश दिए गए हैं।

औषधि निरीक्षक वैभव बब्बर ने बताया कि ब्लड सेंटर में डेंगू की बीमारी में कारगर प्लेटलेट्स की ज्यादा मांग नहीं आयी है, ब्लड बैंक में पर्याप्त मात्रा में ब्लड एवं ब्लड कंपोनेंट मौजूद थे।