एक बार फिर बरहपुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि चर्चा मे
गरीबों कि मदद कर गरीबों के दिलो पे राज कर
नंदगंज गाजीपुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रतीक सिंह उर्फ कुश सिंह ने पत्रकारों को बताया कि पापा का एक सपना था कि गरीबों कि मदद कि जाए वो भी किसी प्लेट फाम के द्वारा ताकि किसी को कोई ऐतराज़ ना हो और ना गलत संदेश जाए उनके द्वारा किया गया कार्य से लोगो को कोई परेशानी ना हो प्रधान प्रतिनिधि प्रतीक सिंह उर्फ कुश सिंह ने बताया कि पापा ने कहा था कि गरीबों को को जरूरत पड़ेगी वो हर संभव मदद करने के लिए तैयार रहेंगे ज्ञात हो कि ग्राम प्रधान का चुनाव भारी मतो से जितने के बाद तत्काल उन्होंने कार्य प्रारम्भ कर दिया था जब को अखबारों की सुर्खियां भी बना उसके बाद उन्होंने अस्पताल का गेट रंगाई पुताई करवा दिया अपनी पूरी प्रधानी कि सैलरी गरीबों मै दान का वादा किया किसी परिवार में दुःख पड़ने पे राशन तेल व अन्य सामान के साथ 5000 रुपए कि हमेशा मदद करना उनकी आदत में शुमार है जिस से गरीबों के दिलो मै वो बस हुए हैं ।

इसी कड़ी में प्रधान प्रतिनिधि प्रतीक सिंह उर्फ कुश सिंह ने बताया कि ग्राम सभा को उन्होंने ने एंबुलेंस देने का वादा किया था जो वो अब पूरा करने जा रहे हैं अपने तरफ से ताकि किसी अमीर गरीब हिंदू मुसलमान के जरूरत पे काम आए इस कि जानकारी ग्राम सभा बरहपुर के लोगो को हुई है वो बहुत खुश दिख रहे हैं। प्रधान प्रतिनिधि कुश सिंह ने बताया कि कुछ गरीबों कि जान वाहन न होने के कारण अस्पताल न पहुंच पाने से मौत हो गई है।
विकास कार्यो के मामले में ग्राम सभा बरहपुर दिन प्रतिदिन एक नया कीर्तिमान स्थापित कर रहा है
गांव से ग़ाज़ीपुर तक निःशुल्क और दूर की सेवाएं डीजल ख़र्च पर मिलेगी।।

ग्राम सभा बरहपुर नंदगंज के प्रमुख समाजसेवी श्री विजय कुमार सिंह (सब्लु)जी ने गांव में जरूरतमंद रोगियों की मदद के लिए एम्बुलेंस खरीदने का निर्णय लिए है ।एम्बुलेंस को गांव में रखा जायेगा जय


