एसएस पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

एसएस पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

गाजीपुर । जहां पूरे देश में इस वर्ष का 15 अगस्त आज़ादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है वहीं, आज गाज़ीपुर में भी इसकी धूम उत्साह के रूप में दिखाई दी, हर घर तिरंगा कार्यक्रम में जहां पूरा गाज़ीपुर तिरंगा मय नज़र आया, सरकारी और गैर सरकारी इमारतों के साथ छोटे छोटे झोपड़ो और दुकानों पर भी राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लहराता दिखा। इस अवसर पर जनपद के एसएस पब्लिक स्कूल नेवादा लावा में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया। विद्यालय के प्रबंधक राम प्रसाद गुप्ता ने ध्वजारोहण किया । इस मौके पर बच्चों द्वारा राष्ट्रगान गाया गया, और देशभक्ति गीत सहित अनेक कार्यक्रम किए गए। 

इस मौके पर प्रधानाध्यापक शशीन्द्र शर्मा ने पत्रकारों से बात करते हुए अमृत महोत्सव के इस शुभ अवसर पर छात्रों और अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि आज हम लोगों को संकल्प लेना है की विजई विश्व तिरंगा प्यारा झंडा ऊंचा रहे हमारा, उन्होंने कहा कि आज हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की शहादत की वजह से आज हमारा देश आजाद हुआ है और इस आजादी के अमृत महोत्सव में हम सभी को भाईचारा बनाकर रहना है एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बच्चों के और छात्रों के उत्साह को देखकर आज सभी लोग उत्साहित हैं और देश 75 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हमारे बच्चे परिषदीय स्कूल के बच्चे बहुत अच्छा काम कर रहे हैं और जिस तरह से शासन और स्थानीय स्तर पर प्रयास चल रहे हैं हमें उम्मीद है कि प्राइवेट स्कूलों से भी अच्छे परिषदीय स्कूलों का रिजल्ट आएगा और बच्चे अच्छा करेंगे। इस कार्यक्रम के बाद विद्यालय प्रबंधक राम प्रसाद गुप्ता ने बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार वितरण  कर

सम्मानित किया