नशा मुक्त भारत अभियान और नशे के रोकथाम के प्रति सरकार का प्रावधान

नशा मुक्त भारत अभियान और नशे के रोकथाम के प्रति सरकार का प्रावधान

नशा मुक्त भारत अभियान और नशे के रोकथाम के प्रति सरकार का प्रावधान

हग्स लाइफ नशा मुक्ति केंद्र आप सभी को कल दिनांक 17 मार्च 2022, प्रातः 11 बजे प्रैस कॉन्फ्रेंस में पधारने के लिए निमन्त्रण दे रहा है। प्रैस कॉन्फ्रेंस का विषय है, "नशा मुक्त भारत अभियान और नशे के रोकथाम के प्रति सरकार का प्रावधान"।

हग्स लाइफ हॉलिस्टिक नशा मुक्ति केंद्र के अध्यक्ष लवलिट पीर ने बताया कि समूचे गौतम बुद्ध नगर में उनकी संस्थान द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान का संचालन किया गया है जो कि सामाजिक न्याय एवं सहकारिता मन्त्रालय द्वारा 15 अगस्त 2020 को शुरू हुआ था और अब 14 नवम्बर 2022 से नशा मुक्त भारत अभियान 2.0 का आगाज़ भी नशा मुक्ति केंद्र हग्स लाइफ हॉलिस्टिक द्वारा शुरू किया हुआ है।

हग्स लाइफ हॉलिस्टिक नशा मुक्ति केंद्र संस्थान द्वारा 5.30 बजे, जी 180, बीटा 2, ग्रेटर नॉएडा में नशा मुक्त भारत अभियान 2.0 का जन जागरूकता कार्यक्रम का सफल अभियान चला है जिसमें क्षेत्रीय सम्मानितगण हेमराज नागर एवं उनका परिवार, हेमराज सिंह व उनका परिवार, हंसराज नागर, मोनू भाटी, स्नेहलता, प्रदीप, अध्यक्ष लवलिट पीर, सतीश, सिद्धार्थ, सुनील राठी, प्रोफैसर पुष्कर नाथ पीर, नरेश ठाकुर, प्रखर पांडे, साहिल, पार्थ, ललित, एडवोकेट लोकेश कुमार श्रीवास्तव, हर्षित, प्रखर सिंह, नक्श, अर्जुन सिंह, विकास, शुभम भाटी , के पी सचान आदि बड़े छोटे युवा बढ़ चढ़ कर कार्यक्रम में शामिल हुए हैं।