नाव से 23 मवेशी बरामद, ग्रामीणों ने लगाया पुलिस पर गंभीर आरोप
रेवतीपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गंगा घाट का एक वीडियो बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हुआ, जिसमें एक डीजल चलित बड़ी नाव में तस्कर 23 मवेशियों को लेकर नदी के जरिए बिहार जाते दिख रहे हैं। स्थानीय ग्रामीणों को देखकर तस्कर और नाविक फरार हो गए।
इधर दोपहर तक ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने नाव पर लदे जानवरों को कब्जे में ले लिया। बरामद पशुओं में 15 गाय, तीन बछड़ा और पांच सांड़ है। पुलिस तस्करों और नाविक की तलाश में जुट गई, लेकिन सफलता नहीं मिली। वहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि रामपुर गंगा घाट पशु तस्करों के लिए सेफ जोन बन चुका है। तस्करी को रोकने के लिए जब पुलिस अधिकारी मार्गों पर सक्रिय होते है, तो पशु तस्कर नदी वाले मार्ग का सहारा लेते हैं।
आरोप लगाया कि रेवतीपुर थाने के पुलिस कर्मियों के सहयोग से रामपुर गंगा घाट से बड़ी नावों के सहारे गहमर बारा होते हुए पड़ोसी राज्य बिहार पहुंचते है। यहां पहले से ही तैयार बैठे पशु तस्करों के दूसरे सदस्य वाहनों पर लाद इन्हें बंगाल लेकर चले जाते हैं। ग्रामीणों ने तो यहां तक आरोप लगाया कि नदी किनारे ले जाते समय इन पशुओं को नशीली दवा खिलाई जाती है या नशे का इंजेक्शन लगाया जाता है। इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रशांत चौधरी ने बताया मवेशियों को बरामद कर लिया गया है। जल्द ही तस्कर और नाविक को चिन्हित कर दबोच लिया जाएगा।