टहलने निकली महिला को सांप ने डसा हुई मौत

टहलने निकली महिला को सांप ने डसा हुई मौत

कासिमाबाद (गाजीपुर) : बरेसर क्षेत्र के ग्राम तिलकपुर निवासी पुष्पा देवी की सर्पदंश से मौत हो गई। पुष्पा देवी बुधवार की शाम नहर किनारे खेत में टहलने गई थीं, तभी सर्प ने उसके पैर में डस लिया। इलाज के लिए मऊ ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई। स्वजन ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। 48 वर्षीय पुष्पा देवी के तीन लड़के हैं। पति विजय कुमार घर पर रहकर खेती बाड़ी करते हैं।