हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा की ड्रोन से होगी निगरानी, एक हजार पुलिसकर्मी तैनात

हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा की ड्रोन से होगी निगरानी, एक हजार पुलिसकर्मी तैनात

नोएडा। विश्व हिंदू परिषद के धर्म प्रसार प्रमुख राजीव शर्मा ने बताया है कि आज 9 अप्रैल 2023 दिन रविवार को भगवान शिव के रूद्र अवतार श्री हनुमान जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष में शोभायात्रा आयोजित की गई है। जिसमें समस्त हिंदू समाज का आवाह्न किया है कि वो शोभा यात्रा में सम्मिलित होकर अपनी शक्ति और एकता का प्रदर्शन करे। इस शोभायात्रा में 51,000 हिंदू भक्तो का सम्मिलित करने का लक्ष्य रखा गया है। आप इस लक्ष्य प्राप्त कराने हेतु, अधिक से अधिक संख्या के साथ यात्रा में सम्मिलित होकर भगवान श्री हनुमान जी की शोभा यात्रा की सेवा का लाभ प्राप्त करे और सभी सनातनियों को गौरवान्वित होने का अनुभव प्रदान करायें।

शोभायात्रा का मार्ग
सेक्टर 45 से चलकर, सेक्टर 37, अटा गांव, डीपो चौराहा, नया बांस गांव, हरोला गांव, बांस बल्ली, शिवानी फर्नीचर चौराहा, मेट्रो हॉस्पिटल चौराहा, नेहरू युवा केंद्र, 56 टी प्वाइंट से नोएडा स्टेडियम सैक्टर 12 नोएडा में समापन एवम प्रसाद व्यवस्था।

एक हजार पुलिसकर्मियों की हुई तैनाती
हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में शहर में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध किये गये है। शनिवार को तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। रविवार को सेक्टर-45 स्थित कांशीराम पार्क से शोभायात्रा निकलेगी जो सेक्टर-21 ए स्थित नोएडा स्टेडियम पर आकर समाप्त होगी। दस किलोमीटर तक की शोभायात्रा के लिए कुल एक हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। इसमें 200 महिला पुलिसकर्मी भी शामिल होंगी। ड्रोन कैमरे से सभी गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। एडिशनल डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि शोभायात्रा को देखते हुए क्षेत्र को दो सुपरजोन, पांच जोन और 11 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। सुपरजोन की कमान एडिशनल डीसीपी के हाथो में होगी। जोन की कमान संबंधित एसीपी और सेक्टरों की कमान कोतवाली प्रभारियों के हाथों में होगी। सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। सोशल मीडिया पर होने वाली हर गतिविधि की निगरानी के लिए भी एक टीम बनाई गई है। टीम में शामिल पांच पुलिसकर्मी हर पोस्ट पर नजर रखेंगे।