सलाम नमस्ते में स्वास्थ्य बाण कार्यक्रम
नोएडा। आईएमएस नोएडा के सामुदायिक रेडियो सलाम नमस्ते में स्वास्थ्य बाण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। बुधवार को सेक्टर 62 स्थित संस्थान परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बतौर अतिथि नवीन हॉस्पिटल की मदर-चाइल्ड हेल्थ विशेषज्ञ डॉ. ख्याति ने अपने विचार प्रकट किए। वहीं कार्यक्रम के दौरान बदलते मौसम में जच्चा-बच्चा, स्वास्थ्य एवं पोषण पर विस्तृत चर्चा की गई।
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए सलाम नमस्ते की स्टेशन हेड वर्षा छबारिया ने बताया कि स्वस्थ परिवार के लिए मां को स्वस्थ होना जरूरी है। परिवार को स्वस्थ रखने लिए प्रत्येक मां को स्वच्छता के लिए प्रयासरत, स्वास्थ्य के लिए जागरूक और बीमारियों से सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि सलाम नमस्ते स्वास्थ्य बाण कार्यक्रम के माध्यम से स्थानीय लोगों में जच्चा-बच्चा के सही पोषण एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के लिए प्रयासरत है। सलाम नमस्ते स्मार्ट एनजीओ के संयुक्त तत्वाधान में इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है।
वहीं कार्यक्रम के दौरान डॉ. ख्याति ने बताया कि बदलते मौसम में अनुचित खानपान एवं दूषित जल के कारण बैक्टीरियल संक्रमण की आशंका बढ़ जाती है। वहीं बदलते मौसम में माताओं को बच्चों की खास ख्याल की जरूरत है। उन्होंने बताया कि अगर किसी बच्चे को बुखार, वजन घटना, भूख में कमी, उल्टी, बदहजमी के लक्षण दिखे तो शीघ्र निकटतम चिकित्सक से परामर्श ले। ये हेपेटाइटिस ए के लक्षण हो सकते है।


