पत्रकार दीपावली मिलन : संवाद, स्नेह और समाज सशक्तिकरण का उजास
नोएडा; प्रेरणा शोध संस्थान न्यास, नोएडा तथा राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS) के तत्वावधान में आज “पत्रकार दीपावली मिलन” कार्यक्रम का आयोजन एनआईओएस क्षेत्रीय केंद्र, सेक्टर–62, नोएडा में अत्यंत आत्मीय, उल्लासपूर्ण और विचार–प्रधान वातावरण में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर 200 से अधिक पत्रकार बंधु–भगिनियों की उपस्थिति ने आयोजन को गरिमा, ऊष्मा और नव–ऊर्जा से आलोकित कर दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री प्रदीप जोशी ने कहा कि हम सब परिवार के बीच दीपावली मानते हैं। बुद्धजीवियों को चिंतन करना चाहिए कि किस तरीके से इसे पूरे समाज और देश की दीपवाली बना दें।
उन्होंने अपने संबोधन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वर्षभर चलने वाले ‘पंच परिवर्तन संकल्प अभियान’ पर विस्तृत जानकारी दी।

इस अभियान के पाँच आयाम :
स्व का बोध एवं स्वदेशी जीवनशैली,
नागरिक कर्तव्य,
पर्यावरण संरक्षण,
सामाजिक समरसता तथा
कुटुंब प्रबोधन
ये आज के भारत के सांस्कृतिक पुनर्जागरण के मूल स्तंभ हैं।
उन्होंने पत्रकार समाज से आह्वान किया कि वे इन विषयों को समाज के प्रत्येक वर्ग तक पहुँचाने में अपनी सृजनात्मक भूमिका निभाएं।
मंचस्थ अतिथियों के परिचय के पश्चात सभी पत्रकार बंधु–भगिनियों ने आत्म-परिचय देते हुए परस्पर संवाद स्थापित किया।
विभिन्न प्रतिभागियों ने कविताएँ, गीत और लघु-अनुभव साझा कर वातावरण को भावनात्मक और सृजनशील बना दिया।
इसके उपरांत मोनिका चौहान द्वारा मनोरंजक तंबोला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सभी सहभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम में मंच पर उनके साथ वरिष्ठ पत्रकार एवं कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति बलदेव भाई शर्मा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नोएडा विभाग संघचालक सुशील जी, तथा न्यूबर्ग इंजीनियरिंग के चेयरमैन व प्रेरणा विमर्श के अध्यक्ष डाॅ. अनिल त्यागी विशिष्ट अतिथि के रूप में विराजमान थे।
इसके पूर्व कार्यक्रम का प्रारंभ श्री बलदेव भाई शर्मा के प्रेरक उद्बोधन से हुआ, जिसमें उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में अपने अनुभवों तथा उसकी कार्यपद्धति, संगठनात्मक दृष्टि और व्यक्ति निर्माण की प्रक्रिया पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता केवल सूचना का माध्यम नहीं, बल्कि राष्ट्र चेतना को जगाने और समाज में सकारात्मक सोच विकसित करने का साधन है।
मंच संचालन की जिम्मेदारी मोनिका चौहान ने सौम्यता, आत्मविश्वास और हर्षोल्लास के साथ निभाई।
सभागार में उपस्थित प्रमुख अतिथियों में राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS) के अध्यक्ष डॉ.अखिलेश मिश्रा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारी सदस्य रूपेश कुमार, संयुक्त क्षेत्र (उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड) प्रचार प्रमुख कृपाशंकर, पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रचारक प्रमुख जगदीश, सह-प्रचार प्रमुख तपन, तथा मेरठ प्रांत के सह-प्रचार प्रमुख व प्रेरणा मीडिया शोध संस्थान के न्यासी डाॅ. अनिल सहित अनेक गणमान्य पत्रकार एवं प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।
विभिन्न समाचार पत्रों, डिजिटल मीडिया और टेलीविजन चैनलों के वरिष्ठ पत्रकारों की सहभागिता ने इस मिलन समारोह को और अधिक जीवंत व सार्थक बना दिया।


