थाना दिवस पर अनुपस्थित लेखपालों का डीएम ने दिया वेतन रोकने का निर्देश 

थाना दिवस पर अनुपस्थित लेखपालों का डीएम ने दिया वेतन रोकने का निर्देश 

गाजीपुर - शासन के निर्देश पर द्वितीय, शनिवार को थाना दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह की अध्यक्षता में थाना सुहवल में उपस्थित फरियादियों की फरियाद सुनी गई साथ ही शिकायतो को जल्द से जल्द निस्तारण के लिए प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया गया। थाना दिवस पर थाना सुहवल में 3 फरियादियों ने अपनी-अपनी शिकायतो को लिखित रूप में दिया जिसमें 3 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना दिवस पर समीक्षा के दौरान शिकायतो के निस्तारण के दौरान लेखपालों की अनुपस्थित पाई जिसपर जिलाधिकारी ने अनुपस्थित लेखपालो का तत्काल वेतन रोकने का आदेश दिया तथा लेखपालों को निर्देश दिया कि वह भूमि विवाद रजिस्टर बना ले, जिन लेखपाल के पास भूमि विवाद रजिस्टर नहीं पाया जाएगा उन्हें निलंबित कर दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जिस गांव की शिकायत आती है वो मौके पर  गांव के संबंधित लेखपाल एवं पुलिस विभाग की टीम के साथ मिलकर निस्तारण करेंगे। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी सुहवल, अन्य अधिकारीगण एवं पुलिस विभाग से सम्बन्धित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।