पीएम मोदी से मिले सीएम योगी, मंत्रिमंडल विस्तार की खबरे तेज

पीएम मोदी से मिले सीएम योगी, मंत्रिमंडल विस्तार की खबरे तेज

नोएडा न्यूज एजेंसी 

मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों के बीच पीएम मोदी और नड्डा से मिले सीएम योगी, सोशल मीडिया पर लिखी यह बात।

योगी ने प्रधानमंत्री आवास पर पीएम मोदी से मुलाकात कर उन्हें तीन राज्यों में भाजपा की जीत पर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने मोदी को बुंदेलखंड पुस्तक भेंट की। योगी ने एक्स पर लिखा कि प्रधानमंत्री से आत्मीय सानिध्य और मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है।प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार की खबरे बहुत तेजी से चर्चा में है क्योंकि मंत्री मण्डल विस्तार पर सुभास्पा अध्यक्ष और अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले ओमप्रकाश राजभर ने कई मौके पर दारा सिंह चौहान और खुद को मंत्री बनाए जानें के लिए दावे करते रहें हैं। अब इस मुलाकात के बाद इस चर्चा पर और बल मिल रहा है।