बिजली आपूर्ति पर डीएम ने लिया एक्सन











गाजीपुर आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कार्यालय गाजीपुर में विद्युत वितरण के सम्बन्ध में प्रेस कान्फेन्स की। प्रेस वार्ता में बताया कि जनपद गाजीपुर में 220 के0वी0ए0 के 02 पावर स्टेशन है, जिसमें एक पावर स्टेशन ग्राम तलवल में तथा दूसरा पावर स्टेशन तहसील सेवराई के भदौरा में स्थित है, जो कि चालू हालत में है। उन्होने बताया कि 132 के0वी0ए0 के कुल 06 पावर स्टेशन हैं, जो चालू हालत में है। (132 के0वी0ए0 का पावर स्टेशन-अंधऊ, सैदपुर, सादात, कासिमाबाद, जमानियां, कुण्डेसर में स्थित है।) 33/11 के0वी0ए0 के कुल 70 सब स्टेशन स्थित है, जिसमें दिनांक-18.03.2023 की सांय तक 80 प्रतिशत सब स्टेशनों में आयी तकनीकी खराबी को चिन्हित कर उसकी मरम्मत कराते हुए क्रियाशील करा लिया गया है। दिनांक- 18.03.2023 की सायं 08.00 बजे के पश्चात जनपद में विभिन्न क्षेत्रों आयी ऑधी एवं बारिश की वजह से कुल सब स्टेशनों में तकनीकी खराबी होने के कारण सब स्टेशन में प्रवाहित होने वाली विद्युत लाईन बन्द हो गयी, जिसे आज दिनांक 19.03.2023 को अपरान्ह् 12.00 बजे तक संविदा के लाईन मैनों के माध्यम से पेट्रोलिंग करके चिन्हित करते हुए मरम्मत कराकर क्रियाशील किये जाने की कार्यवाही चल रही है। यथाशीघ्र प्रभावित सब स्टेशनों से भी विद्युत आपूर्ति का कार्य प्रारम्भ हो जायेगा। जनपद में कुल 26 प्राइवेट फर्म से 280 एस0एस0ओ0/टेक्निकल मैनपावर लगाये गये हैं, जिसमें भारत इण्टर प्राइजेज फर्म से कुल 70 एस0एस0ओ0 तथा 25 फर्माें से कुल 210 टेक्निकल मैनपावर लगाये गये हैं, जो समस्त प्रकार के पावर स्टेशनों पर कार्य कर रहे हैं। ( भारत इण्टर प्राइजेज, सर्वश्री नमन इण्टर प्राइजेज आमघाट, मेसर्स-पाठ इलेक्ट्रिक इण्टर प्राइजेज बंशीबाजार, रामनरायन इलेक्ट्रिकल ग्राम घोघवां, स्वास्तिक इटर प्राइजेज लौवाडीह, नवाज, वैष्णवी टेक्नो कन्स्ट्रक्शन, ग्राम व पोस्ट टोडरपुर, मान्टेकार्लाे, श्री साईं इंजीनियरिंग वर्क्स आदि फर्म लगाये गये हैं।)
उन्होने बताया कि अबतक कुल 20 कार्मिकों के विरूद्ध 20 एफ0एफ0आर0 दर्ज कराये गये हैं, इसमें से आठ एस0एस0ओ0 और 12 लाईनमैन के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराया गया है। इसके साथ ही कुल 164 कार्मिकों को बर्खास्त कर दिया गया है। कलेक्ट्रेट परिसर में कंट्रोल रूम की स्थापित किया गया है, जो 24 घण्टे संचालित है। कंट्रोल रूम में अब तक 202 शिकायतें दर्ज करायी गयी हैं। सभी दर्ज शिकायतों का निस्तारण करा दिया गया है। कंट्रोल रूम में स्थापित टेलीफोन का नम्बर-0548-2224041 है। नगर में जलापूर्ति के लिए 09 जनरेटर लगाये गये हैं।



