मरदह थाना क्षेत्र के कोड़री गांव में भीषण चोरी , पुलिस जांच में जुटी
गाज़ीपुर मरदह थाना क्षेत्र के कोड़री गांव में बृहस्पतिवार की रात को छत के रास्ते मकान में दाखिल हुए चोरों ने लाखों रुपये का सामान चुरा लिया। शुक्रवार की सुबह घरवालों को इसकी जानकारी हुई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की।गांव निवासी रामबचन सिंह बृहस्पतिवार को किसी रिश्तेदारी में गए थे। घर पर उनकी पत्नी व बहू थी। रात में दोनों खाना खाकर सो गईं। रामबचन के अनुसार रात के किसी पहर चोर मकान में दाखिल हुए। कमरों में रखी अलमारियों को तोड़कर लगभग 20 लाख के आभूषण चुरा लिए और नकदी भी चुरा ले गए। अगले दिन सुबह जब रामबचन घर लौटे तो घटना की जानकारी हुई। मौके पर आसपास के लोगों की भारी भीड़ जुट गई। वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।रामबचन के अनुसार घर के दो कमरों में घुसे चोरों ने गोदरेज की अलमारी व बक्सा के ताले को चटकाया। उसमें रखे सोने का हार, एक जंजीर, एक मंगलसूत्र, दस अंगूठी, एक नथिया, एक मांगटीका आदि सहित कई आभूषण चुरा लिए हैं, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग बीस लाख एवं 32 हजार नकदी भी उड़ा दिए।इस संबंध में थानाध्यक्ष सुरेन्द्रनाथ सिह ने कहां कि चोरी के घटनास्थल का निरीक्षण कर छानबीन की जा रही है। प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीक हो रहा है। तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई करते हुए चोरों की तलाश की जा रही है।


