अमित बघेल मुर्दाबाद के नारों से मनाया विरोध दिवस : नरेश जोतवानी
भारतीय सिंधु सभा उ प्र के प्रदेश अध्यक्ष नरेश कुमार जोतवानी एवं सिंधी समाज के युवा साथियों द्वारा अधर्मी अमित बघेल के खिलाफ देश व्यापी विरोध दिवस के तहत नोएडा में विरोध प्रदर्शन किया गया।
छत्तीसगढ़ के छुटभैये अमित बघेल द्वारा अपनी घटिया राजनीति चमकाने के लिए ओछी हरकत करते हुवे सिंधी समाज एवं भगवान श्री झूलेलाल पर एवं अग्रवाल समाज पर अभद्र टिप्पणी की है जिसके खिलाफ समाज में भारी आक्रोश देखा गया।
नरेश जोतवानी ने बताया के पूरे देश भर में इस व्यक्ति के खिलाफ विरोध प्रदर्शन ,पुतला दहन आदि हो रहा है और आज दस नवंबर को भी देश भर में विरोध दिवस मनाया जा रहा है।उन्होंने कहा कि पूरे देश का सिंधी समाज एकजुट है और ऐसे अधर्मी व्यक्ति के खिलाफ गिरफ्तारी और कठोर कार्यवाही और जगह जगह दर्ज एफ आई आर की गई है। छत्तीसगढ़ पुलिस ने कार्यवाही करते हुवे उसके दो साथियों को दबोच लिया है और वांछित की खोजबीन के लिए जगह जगह छापे मारे रे जा रहे हैं।दो वर्ष पूर्व में भी यह अन्य समाज पर टिप्पणी के चलते जेल जा चुका है इस लिए सिंधी समाज गिरफ्तारी के साथ साथ कठोर कार्यवाही की भी मांग करता है।
कल के विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से अजित वाद्य,शंकर लाल, हिमांशू,
सोनू,संदीप,आलोक,अंकुश,अशोक वादिया, पिंटू,संगीता, हीरल,गीता, श्वेता आदि सहित भारी संख्या ने युवाओं ने अमित बघेल मुर्दाबाद के नारे लगाते हुवे विरोध प्रदर्शन किया।


