बेहतरीन खिलाड़ी व शानदार फिल्म कलाकार है राजकुमार खुराना

बेहतरीन खिलाड़ी व शानदार फिल्म कलाकार है राजकुमार खुराना

इस बात पर यकीन करना मुश्किल ही है कि एक ही इंसान खेल और अभिनय में सामान रूप से सिद्धहस्त हो। लेकिन ये साबित कर दिखाया है दिल्ली के राजकुमार खुराना ने, जो करीब दो दशक से टेबल टेनिस के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए भी ऐड फ़िल्मों, धारावाहिकों के साथ-साथ कई फिल्मों में अभिनय कर रहे हैं।
 
कड़ी मेहनत और समर्पण से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में नाम कमाने के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भीअहम भूमिका निभा रहे हैं बॉलीवुड के राजकुमार खुराना। वैसे तो हर व्यक्ति अपनी सफलता के लिए कोशिश करता है, परंतु अपने सपनों के साथ-साथ दूसरों को उनके मुकाम तक पहुंचाने में राजकुमार खुराना की अहम भूमिका रही है। सिनेस्टार राजकुमार खुराना ने शून्य से शिखर तक का सफर कड़ी मेहनत, समर्पण, इमानदारी और व्यवहार के बलबूते पर तय किया है।

टेबल टेनिस के खिलाड़ी के तौर पर 2019 में गोल्ड मैडल व ब्रॉन्ज़ मैडल विजेता राजकुमार खुराना इंडियन टेबल टेनिस अकैडमी, दिल्ली में कोच होने के साथ-साथ  विगत 20 वर्षों से अभिनय की दुनिया में भी बदस्तूर बने हुए हैं। राजकुमार ने अपनी शरुआत रंगमंच से की, फिर मोहम्मद अज़ीज़ क़ुरैशी की धारावाहिक ‘सुपर सिक्स’ में अभिनय का जौहर दिखाया। छोटे पर्दे पर राजकुमार खुराना का कमाल देख कर मुंबई सिने जगत के लोगों ने भी राजकुमार खुराना को अपनी फिल्म में कई तरह के रोल करने का मौका दिया। राजकुमार खुराना ने इसके बाद कई शॉर्ट फिल्मों में अभिनय किया, पत्रिकाओं एवं विज्ञापन फिल्मों के लिए मॉडलिंग भी की।


 
इस अभिनेता की विशेषता यह है कि फिल्मों और टीवी में अब तक छोटी बड़ी हर तरह की भूमिकायें कर चुके है। कुछ फिल्मों में उन्होंने जहां लीड किरदार निभाये, वहीं कुछ में सहायक किरदार और कई में निगेटिव किरदार भी निभाए हैं। बातचीत में अभिनेता राजकुमार खुराना ने बताया कि "मेरी शुरूआत बतौर अभिनेता दूरदर्शन के धारावाहिकों से हुई। मैने दूरदर्शन के कई लोकप्रिय धारावाहिकों में अभिनय किया है, जिनमे सौ बातों की एक बात, सुपर सिक्स, एक समय की बात, एक अनार सौ बीमार, पुराने लोग नया जमाना, उमंग तरंग, मुर्गा किस्तों में, डॉक्टर बीवी, फिल्मोनिया, धारावाहिक और सोशल इशू पर बनी जागृति, सबक, ये सुनहरे पल जैसी टेलीफिल्में भी मुख्य रूप से शामिल हैं। फिल्मो में दि यूनिवर्सिटी-विश्वविद्यालय, गंगा के पार, नाखून, मृत्युभोज, मैं तेरा आशिक दीवाना, मुगलसराय सौ करोड़, द ग्रेट सुल्ताना, मारिया, द मर्डर मिस्ट्री आदि जैसी हिन्दी फिल्में शामिल हैं।" राजकुमार खुराना ने प्रादेशिक भाषा की फिल्मों में भी अपनी कला का प्रदर्शन किया।
 
जहाँ फिल्म “मुग़लसराय जंक्शन” में राजकुमार खुराना ने बेहतरीन किरदार निभाया है, वहां सौ करोड़, सस्पेंस थिलर फिल्म में क्राइम ब्रांच के ऑफिसर का दिलचस्प रोल अदा किया है। फिल्म वादा निभाउंगा और निर्माता दीपक आभुआ की ग्रेट सुल्ताना में लीड नेगेटिव रोल, मारिया में लीड रोल में आये राजकुमार ने संत महषि रामाराव, भयानक चीख आदि फिल्मों में भी अभिनय किया है। असलम मिर्जा की फिल्म जुबली कुमार में इनका लीड रोल है। राजकुमार कहते हैं कि कलाकार को किसी एक प्रांत या भाषा से नहीं बाँधा जा सकता है, इनका काम तमिल फिल्म परफ्यूम और वेक-अप में भी देखा जा सकेगा। अब तक हर तरह की भूमिकाएं निभा चुके राजकुमार खुराना किसी एक इमेज में बंधे नहीं रहना चाहते हैं।
 
राजकुमार खुराना को 2020 में हॉलीवुड इंटरनेशनल टेलेंट शो में बेस्ट एक्टर का खिताब भी मिला है। चर्चित हो चुके राजकुमार खुराना को टेबल टेनिस और अभिनय - इन दोनों विधाओं में राज्य तथा राष्ट्र स्तरीय अवार्ड्स मिले हैं तथा विभिन्न संस्थाओं द्वारा भी अवार्ड्स दिए गए हैं। जिनमें Queen Elizabeth Award, नेलसन मंडेला के जन्मदिवस पर, नोबेल पीस प्राइज़, पुरवार अचीवर्स फाउंडेशन द्वारा राष्ट्र रतन अवार्ड, नेशनल चाइल्ड एंड वीमेन डेवलपमेंट काउंसिल द्वारा रत्न श्री अवार्ड, डार्क रोज इवेंट्स द्वारा इंडिया डायनेमिक अवार्ड, शून्य से शिखर तक फाउंडेशन द्वारा विश्व रत्ना अवार्ड, मुख्य रूप से हैं। हाल ही में राजकुमार खुराना को इंटरनेशनल पैडमैन डॉ. बिरेन दवे द्वारा डॉक्टरेट अवार्ड से नवाजा गया है। डॉ. इल्हाम मदानी की आने वाली हॉलीवुड फिल्म 'फीनिक्स' और क्रिस्टीन परसॉड़ की आने वाली हॉलीवुड फिल्म "ग्रीन कार्ड" में भी राजकुमार खुराना अपने अभिनय का जौहर दिखने वाले हैं।

कुशल व्यवहार के धनी, मृदुभाषी, राजकुमार खुराना समाज सेवा में भी हमेशा अपना बढ़-चढ़कर योगदान प्रदान करते हैं। जरूरतमंद लोगों की मदद एवं सिने जगत में भटक रहे लोगों को मार्गदर्शन देना राजकुमार खुराना की दिनचर्या का अंग है। राजकुमार खुराना के बारे में बता दें वे कि सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी अदाकारी का बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके हैं।