क्षेत्रीय शिशु वर्ग खेलकूद समारोह 2025 -26 संपन्न

क्षेत्रीय शिशु वर्ग खेलकूद समारोह 2025 -26 संपन्न

नोएडा। क्षेत्रीय शिशु वर्ग खेलकूद समारोह 2025 -26, 9 ,10 ,11 नवंबर 2025 को सैद नगली अमरोहा में एथलेटिक्स, खो-खो ,कबड्डी, बैडमिंटन ,शतरंज व    कुश्ती  की प्रतियोगिताए आयोजित की गई I जिसमें 77 विद्यालय से आए 451 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु मंदिर नोएडा के 67 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए खो-खो में दोनों वर्गों की चारों टीमों (अंडर 13 अंडर 11भैया-बहिन)ने प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए चैंपियनशिप पर अपना कब्जा जमाया ।

कबड्डी की अंडर 13 की छात्राओं की टीम ने भी प्रथम स्थान प्राप्त कर चैंपियनशिप अपने नाम की। बैडमिंटन में 7 भैया -बहनों ने  अपने-अपने वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त कर चैंपियनशिप प्राप्त की । सरस्वती शिशु मंदिर नोएडा से प्रतिभाग करने वाले 67 छात्र-छात्राओं में से 64 छात्र-छात्राओं ने गोल्ड, दो छात्राओं ने सिल्वर व एक छात्रा ने कांस्य पदक अपने नाम कर इतिहास रख दिया।

छात्र-छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर विद्यालय परिवार व प्रबंध समिति ने भैया-बहनों को हार्दिक बधाई देते हुए विद्यालय स्तर पर पुरस्कार की घोषणा की। छात्र-छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर प्रबंध समिति तथा शिशु मंदिर परिवार ने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।