विश्व भारती पब्लिक स्कूल में स्पंदन के अंतर्गत विविध प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
नोएडा। विश्व भारती पब्लिक स्कूल, नोएडा में वार्षिक कार्यक्रम “स्पंदन” के अंतर्गत “अर्घ्य में, मूक अभिनय, कला सृजन एवं लोकगीत कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना और दीप प्रज्वलन द्वारा हुआ, जिसके बाद विद्यालय परिसर में उत्साह और सृजनशीलता का अद्भुत संगम देखने को मिला।

कला प्रतियोगिताओं में—स्कल्पचर, वाल पेंटिंग, कैनवास पेंटिंग और मास्क मेकिंग प्रमुख रहीं। विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा और कल्पनाशक्ति का सुंदर प्रदर्शन किया। इसमें दिल्ली एन सी आर के लगभग 17 स्कूलों के 210 प्रतियोगियों ने प्रतिभागिता की।
मूक अभिनय में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान क्रमशः डी.पी. एस. नोएडा, विश्व भारती पब्लिक स्कूल द्वारका,विश्व भारती पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा,विश्व भारती पब्लिक स्कूल नोएडा ने प्राप्त किया। लोकगीत में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया डी पी एस नोएडा, इंदिरा पुरम पब्लिक स्कूल और विश्व भारती पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा ने।

कला की विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्कल्पचर में प्रथम डी पी एस नोएडा,विश्व भारती पब्लिक स्कूल नोएडा, द्वितीय ए पी जे नोएडा,तृतीय खेतान पब्लिक स्कूल नोएडा ने स्थान प्राप्त किया,,कैनवास पेंटिंग में वी.बी.पी. एस. नोएडा एवं वी. बी.पी. एस द्वारका ने प्रथम स्थान, जेनेसिस पब्लिक स्कूल ने द्वितीय,खेतान पब्लिक स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, पेंटिंग में प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान क्रमशः खेतान पब्लिक स्कूल,एसीसी कॉन्वेंट तथा मयूर स्कूल ने प्राप्त किया।वॉल पेंटिंग में जेनेसिस स्कूल तथा वी.बी.पी. एस. नोएडा को प्रथम, डी पी एस नोएडा को द्वितीय एवं वी.बी.पी. एस.द्वारका को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
विद्यालय की प्रधानाचार्या अमिता गंजू ने प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्रों में सृजनात्मकता, आत्मविश्वास और टीम भावना का विकास होता है।
कार्यक्रम माध्यमिक विभाग प्रमुख भावना कौल के नेतृत्व में तथा ममता गुप्ता, वंदना डेंग जी एवं माध्यमिक विभाग की टीम के सहयोग से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में सभी विभाग प्रमुख उपस्थित रहे। समापन उत्साह और प्रशंसा के माहौल में हुआ।


