डाॅ. हरीश मिश्र बने महर्षि सत्य सनातन अखाड़ा के प्रमुख सलाहकार
नई दिल्ली मे आयोजित सुदर्शन सभा एवं संत समागम मे नोएडा, सेक्टर-26, निवासी डाॅ.हरीश मिश्र को महर्षि सत्य सनातन अखाड़ा का प्रमुख सलाहकार नियुक्त किया गया।यह आयोजन सनातन थर्म ,राष्ट्र,संस्कृति और समाज के कल्याण के लिए समर्पित संस्थान परिवर्तन योगेश संस्थान, नई दिल्ली द्वारा आयोजित किया गया।
महर्षि सत्य सनातन अखाड़ा के पीठाधीश्वर परम पूज्य श्री श्री 1008 आचार्य महामण्डलेश्वर , निरंकारानंद महाराज (प्रो.डाॅ. एन एन त्रिपाठी) , आचार्य महामण्डलेश्वर श्री श्री 1008 स्वामी कृण्णाकांतानंद पुरी महाराज, राष्ट्रीय/अन्तर्राष्ट्रीय महासचिव, संयोजक एवं उपकुलपति: काशी हिन्दी विद्यापीठ एवं संस्थापक परिवर्तन योगेश/संस्थापक महर्षि सत्य सनातन अखाड़ा, डाॅ योगेश तरेहन, महामण्डलेश्वर श्री श्री 1008 स्वामी दयानन्द महाराज,धर्माचार्य गणेश कुमार स्वामी द्वारा प्रमुख सलाहकार का नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।
इस कार्यक्रम मे भारत के 18 राज्यों से प्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति सुनिश्चित हुयी,जिससे यह आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर विशेष महत्व प्राप्त कर सम्पन्न हुआ।
यह सम्मान डाॅ. हरीश मिश्र को उनकी आध्यात्म सेवा/समाज सेवा/मातृभूमि सेवा / सारस्वत साधना /सनातन धर्म के प्रचार प्रसार /पर्यावरण संरक्षण सेवा / सेवाकार्य तथा राष्ट्रीय / अंतर्राष्ट्रीय प्रतिष्ठा के आधार पर नियुक्ति किया गया।
सभी माननीय अतिथियों द्वारा डाॅ.हरीश मिश्र के उज्वल भविष्य की कामना की गयी तथा उनके द्वारा अखाड़ा एवं समाज को हमेशा उनके उत्कृष्ट कार्यों द्वारा सहयोग एवं दिशा मिलती रहेगी


