भारतीय सिंधु सभा उप्र के प्रदेश अध्यक्ष एवं सिंधी समाज ने की अपर आयुक्त जीएसटी ग्रेड1 से शिष्टाचार भेंट

भारतीय सिंधु सभा उप्र के प्रदेश अध्यक्ष एवं सिंधी समाज ने की अपर आयुक्त जीएसटी ग्रेड1 से शिष्टाचार भेंट

नोएडा। भारतीय सिंधु सभा उ प्र के प्रदेश अध्यक्ष नरेश जोतवानी एवं सिंधी समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने अपर आयुक्त जीएसटी ग्रेड 1 संदीप भागिया से सेक्टर 148 स्थित कार्यालय में शिष्टाचार भेंट कर समाज के महत्वपूर्ण विषयों पर सार्थक वार्ता की।

इस अवसर पर सिंधी परम्परा अनुसार पाखर पहना कर और भगवान झूलेलाल जी की मूर्ति भेंट करके अपनी मेहनत और लगन के बल पर समाज का नाम रौशन करने वाले इस युवा अधिकारी का सम्मान भी किया।भेंट करने वालों में जोतवानी सहित,पूर्व एनसीपीएसएल उपाध्यक्ष श्रीकांत भाटिया,प्रगतिशील समाज अध्यक्ष विजय इसरानी,पत्रकार दीपक चांदवानी,उपाध्यक्ष अजीत वाद्य,महिला उपाध्यक्ष हीरल कवलानी भी उपस्थित थे।