शहर की उच्च शिक्षा से जुड़ी समस्याओं से मंत्री को अवगत कराया

जगदीश शर्मा
नोएडा। उत्तर प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री, योगेंद्र उपाध्याय का सेक्टर-45 स्थित आवास पर आगमन हुआ। इस अवसर पर पुष्पगुच्छ भेंट कर माननीय मंत्री का स्वागत किया गया एवं उनसे मार्गदर्शन प्राप्त किया।
चर्चा के दौरान शहर की शिक्षा व्यवस्था से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से संवाद हुआ।मानीनय मंत्री जी ने प्रधानमंत्री जी की शिक्षा नीति से विस्तार से अवगत कराया ।
फोनरवा ने शहर के मध्य स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम प्रारंभ कराने की मांग प्रमुख रूप से रखी गई। माननीय मंत्री जी ने सभी मुद्दों को ध्यानपूर्वक सुना एवं समाधान का आश्वासन दिया।
इस मौक़े पर त्रिलोक शर्मा, ताराचंद गोड, विनोद शर्मा, लाटसहाब लोहिया, संजय चौहान, राजेश सिंह, मोहन शर्मा, अशोक मिश्रा तथा कोसिन्द्र यादव ,भूषण शर्मा सहित अनेक सम्मानित अतिथि उपस्थित रहे।