गाजीपुर के लुटेरे चढे वाराणसी पुलिस के हत्थे

गाजीपुर के लुटेरे चढे वाराणसी पुलिस के हत्थे

वाराणसी की लालपुर-पांडेयपुर पुलिस और क्राइम ब्रांच ने गाजीपुर जिले के रहने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दोनों गाजीपुर से रिंग रोड वाराणसी आकर बाइक लूटते थे।

बाइक लूटने के दो आरोपियों को लालपुर-पांडेयपुर पुलिस और क्राइम ब्रांच ने मंगलवार की रात रिंग रोड रजनहिया मार्ग से गिरफ्तार किया। कब्जे से लूट की बाइक बरामद हुई।  एसीपी कैंट डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी के अनुसार गिरफ्तार विशाल यादव निवासी रामनंदन पुरा, करीमुद्दीनपुर गाजीपुर और गाजीपुर करंडा के मोहपुर निवासी साहिल सिंह है।पुलिस की पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह रिंग रोड से शहर आते थे और वारदात को अंजाम देने के बाद गाजीपुर भाग जाते थे। 25 दिसंबर की रात भक्तिनगर निवासी सौरभ सिंह की बाइक रिंग रोड ऐढ़े से लूटकर फरार हुए थे। एसीपी के अनुसार विशाल के खिलाफ गाजीपुर के विभिन्न थानों में सात आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। महंगे शौक को पूरा करने के इरादे से दोनों आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं।