योगीराज में भी भ्रष्टाचार में लिप्त है यह महिला लेखपाल

योगीराज में भी भ्रष्टाचार में लिप्त है यह महिला लेखपाल

गाजीपुर कासिमाबाद तहसील क्षेत्र के नसीरुद्दीन पुर ग्राम सभा की महिला लेखपाल मनसा कुशवाहा द्वारा वरासत का नाम पर चढ़ाने के नाम पर घूस मांगने का ऑडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर ऑडियो में यह साफ-साफ सुना जा सकता है कि महिला लेखपाल मनसा कुशवाहा के मोबाइल पर एक महिला का टेलीफोन आता है जिसमें लेखपाल के द्वारा पूछा जाता है कि कौन बोल रही हो उस पर दूसरी तरफ से एक महिला खुद का नाम संपति बताती है नाम सुनते ही महिला लेखपाल भड़क जाती है और प्रार्थी महिला से कहती है कि उसका पुत्र बहुत ही चालाक हो गया है हम तुम लोगों के लिए इतना की हूं और तुम लोग तेज बन रहे हो तुम्हारी लड़की का नाम संगीता है । नसरुद्दीन पुर ,राजापुर ,बारापुर, महमूदपुर की जमीनों मे तुम्हारे लड़कों का मैंने नाम चढ़ा दिया है लेकिन तुम्हारी लड़की का नाम मैंने कहीं भी नहीं चढ़ाया है अपनी नौकरी को मैंने खतरे में डाला और तुम लोगों को गरीब समझकर क्या काम किया इतना ही नहीं महिला लेखपाल ने हेकड़ी बनाते हुए प्रार्थी संपत्ति को कहती है कि अब तुम हमें कुछ मत देना तुम्हारी लड़की का नाम सब जमीनों के वारिस में डाल दे रही हूं तुम देखती रहना तुम्हारी लड़की जब तुम्हारे प्रत्येक जमीनों में हिस्सेदार होगी तो तुम्हें समझ में आएगा तुम चाहे किसी भी लेखपाल से जाकर पूछ सकती हो लड़की अगर कुंवारी होती है तो वारिस में उसका भी नाम डाला जाता है लेकिन मैंने अपनी नौकरी को खतरे में डालकर तुम लोगों को गरीब समझकर यह काम किया अब मैं तुम्हारी बेटी का नाम वारिस में डालूंगी तब तुम लोगों को समझ में आएगा इस पर महिला प्रार्थी गिङगिङाने लगती है माफी मांगती है और कहती है कि मैडम आप हमसे ₹6000 ले लेना लेकिन महिला लेखपाल अपनी भ्रष्टाचार का सबूत देते हुए कहती है कि काम हम कर रहे हैं पैसा कोई और नहीं लेगा लेखपाल महिला ने प्रार्थी के पुत्र को शनिवार को बार-बार तहसील में बुला रही है और प्रार्थी का पुत्र को धमकी देते हुए महिला लेखपाल ने ऑडियो में कहती है कि तुम्हारा काम प्रधान कानूनगो  नहीं कर सकते जब भी करेंगे लेखपाल करेंगे और तुम हमारे साथ ही ऐसा व्यवहार कर रहे हो वही प्रार्थी के पुत्र ने ₹10000 तक देने का वादा कर अपने काम को कराने की अर्जी दी।

इस घटना से जुड़ी महिला लेखपाल की एक और वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रही है जिसमें यह देखा जा सकता है कि महिला लेखपाल एक कुर्सी पर बैठी हुई है वही टेबल पर रखे हुए बैग में एक वृद्ध से पैसा रखने को कहती है अब देखा जाना यह है कि योगीराज में ऐसे भ्रष्ट कर्मचारियों पर कितना कार्यवाही हो सकता है और गरीबों का खून चूसने वाली सरकारी कर्मचारियों पर लगाम कब तक लगाया जा सकता है।