नोएडा पुलिस ने गुम हुए बच्चे का वापस परिजनों से मिलाकर लौटाई घर की खुशियां
नोएडा।PNI News। थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के अंतर्गत बरौला में एक बच्चा उम्र लगभग 10 वर्ष जोकि वर्तमान में अपने मामा के यहाँ अपनी माता के साथ आया हुआ था, रास्ता भटक कर बरौला जूस कॉर्नर के पास घूमता मिला। उस बच्चे से पूछने पर भी वह अपने घर का पता नहीं बता पा रहा था। थाना सेक्टर-49 पुलिस द्वारा तत्परता पूर्वक अथक प्रयास करते हुए उक्त बच्चे के परिजनों का पता लगाने का प्रयास किया गया। कड़े प्रयास के बाद पुलिस द्वारा बच्चे के परिजनों के बारे में जानकारी होने पर उक्त बच्चे को उसकी माता व मामा के सुपुर्द किया गया। गुम हुए बच्चे को वापस पाकर परिजनों द्वारा आभार प्रकट करते हुए नोएडा पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।


