स्वच्छता जागरूकता अभियान की हुई शुरुआत

स्वच्छता जागरूकता अभियान की हुई शुरुआत

नोएडा। युवा संघर्ष समिति नोएडा, आदर्श ज्ञान वाटिका तथा नोएडा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वधान से स्वच्छता जागरूकता अभियान की शुरुआत की। जिसमें वहां के स्थानीय निवासियों के साथ-साथ विद्यालय के छात्रों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा अपने आसपास के क्षेत्र को साफ रखने की शपथ ली वहां के स्थानीय दुकानदारों ने भी अपने यहां पर डस्टबिन रखने तथा अपने ग्राहकों को समझाने व अपने आसपास के क्षेत्र के सफाई कर्मियों तथा वहां के अधिकारों के नंबरों पर शिकायत करने की पहल की शुरुआत की और साथ ही साथ वहां की एनजीओ YSS फाउंडेशन के कस्टमर केयर 95401 60101 का नंबर उपलब्ध कराया गया जिससे लोगों की शिकायतों का निवारण हो सके कार्यक्रम का संचालन आदर्श ज्ञान वाटिका की प्रिंसिपल रेखा चौहान जी ने किया साथ ही बताया जब तक गांव कॉलोनियों स्वच्छ नहीं होंगी तब तक लोग स्वस्थ नहीं होंगे और ना ही वहां का विकास संभव हो पाएगा विद्यालय के छात्र-छात्राओं तथा उनके टीचरों के साथ साथ युवा संघर्ष समिति के सदस्यों ने भी घर घर जाकर लोगों से बात की तथा स्वच्छता जागरूक अभियान का संदेश दिया नोएडा प्राधिकरण की तरफ से सर्कल इंचार्ज हुस्ना प्रवीण जी तथा उनकी टीम के सभी साथियों का पूर्ण सहयोग रहा साथ ही सदरपुर खजूर कॉलोनी क्षेत्र का सर्वेक्षण भी किया आज के कार्यक्रम के साथी भाई दयानंद शुक्ला, शमीम अहमद, अभिषेक मिश्रा, फिरदौस खान, दीपक मिश्रा, नूतन जी, सचिन गुप्ता, दिनेश, विवेक पंडित, मन्नत, रविंद्र, प्रशांत यादव, गोपाल, पुष्कल गुप्ता तथा अनमोल सहगल आदि लोगो के साथ-साथ स्थानीय निवासी तथा अध्यापक सम्मिलित हुए