हरिदर्शन चौकी प्रभारी की सूझबूझ और तत्परता से पीड़ित महिला का नुकसान होने से टला

हरिदर्शन चौकी प्रभारी  की सूझबूझ और तत्परता से पीड़ित महिला का नुकसान होने से टला

नोएडा थाना सेक्टर 24 के आईसी हरिदर्शन चौकी प्रभारी मनोज कुमार के द्वारा किया गया सरहनीय कार्य। मिली जानकारी के अनुसार एक महिला ऑटो से उतर गई उसी दौरान महिला का एक बैग ऑटो में ही छूट गया। महिला के मुताबिक बैग में दो मोबाइल कपड़े सहित अन्य सामान भी था।

पीड़ित महिला नोएडा सेक्टर 12 में आईसी हरिदर्शन पीसीआर को मिली पीड़ित की बात सुनते ही आईसी हरिदर्शन चौकी प्रभारी ने महिला के मोबाइलों की लोकेशन के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए ऑटो चालक को फिल्म सिटी नोएडा के पास से छूटे हुए बैग मोबाइल व अन्य सामान सहित पकड़ा है।

आईसी हरिदर्शन प्रभारी मनोज कुमार की सूझबूझ और तत्परता से पीड़ित महिला का एक बड़ा नुकसान होने से टल गया महिला द्वारा पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है।