रामलीला मंचन की तैयारियां हुई तेज, पुलिस-प्रशासन ने दी आयोजन की अनुमति
नोएडा।PNI News। कोविड-19 गाइडलाइन की वजह से इस बार शहर में अभी तक एक ही रामलीला होने के कयास लगाये जा रहा थे लेकिन अब शहर में दो रामलीला होंगी एक श्रीराम मित्र मंडल द्वारा सेक्टर 62 में दूसरी सनातन धर्म रामलीला समिति द्वारा नोएडा स्टेडियम में।
श्रीराम मित्र मंडल समिति के महासचिव मुन्ना कुमार शर्मा ने बताया कि श्रीरामलीला मंचन के लिए संस्था ने तैयारियां तेज कर दी हैं। मंचन के लिए कलाकारों की मंडली, पुतला निर्माण, टेंट, बिजली, मंच सज्जा, साउंड आदि से सम्बंधित सभी आवश्यक तैयारियां तेजी से चल रही हैं और सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। उन्होंने बताया कि आयोजन की व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने व सभी तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए सेक्टर-9 में आयोजन समिति की बैठक आयोजित की गई थी
मुन्ना कुमार शर्मा ने बताया कि सहायक पुलिस आयुक्त द्वितीय के कार्यालय से समिति को अनुमति पत्र व अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त हो गया है इसी के साथ अग्निशमन विभाग, विद्युत सुरक्षा विभाग, यातायात पुलिस, एलआईयू विभाग आदि से अनापत्ति प्रमाण पत्र भी मिल गया है।
श्री राम मित्र मंडल के अध्यक्ष धर्मपाल गोयल ने बताया कि समिति रामलीला का मंचन पूरी भव्यता से करेगी। हमलोग शहरवासियों को भव्य रामलीला मंचन दिखायेंगे। दशहरा के दिन रावण, कुम्भकरण और मेघनाद के पुतलों के दहन के साथ-साथ कोरोना का भी पुतला दहन करेंगे। श्रीराम मित्र मंडल नोएडा भगवान श्रीराम की लीला के प्रचार-प्रसार के लिए पूर्णतः समर्पित है।
बैठक में समिति के चेयरमैन उमाशंकर गर्ग, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र गर्ग, राजकुमार गर्ग, अनिल गोयल, सतनारायण गोयल, तरुनराज अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, एसएम गुप्ता, मनीष गोयल, मनीष गुप्ता, पवन गोयल, शांतनु मित्तल आदि सम्मिलित हुए।


