भाजपा सोशल मीडिया संयोजक का हुआ जोरदार स्वागत

प्रभु श्री हनुमान जन्मोत्सव पर नोएडा के छज्जारसी में राष्ट्रीय हिन्दू शेर सेना द्वारा आयोजित जागरण व भंडारे में शाम को नोएडा सोशल मीडिया संयोजक शिवांश श्रीवास्तव का शेर सेना के कार्यकर्ताओ ने अध्यक्ष जय कारण कुशवाहा के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया. कार्यक्रम में शिवांश सिरजी अपने मण्डल संयोजक पंकज त्रिपाठी व सह संयोजक चेतन कपूरवान, पंकज पोरवाल आदि के साथ पहुंचे।
लगभग एक घंटे वहा रहने पर जिला संयोजक ने हनुमान जी व माता रानी के जागरते में भजनो को सुना व प्रसाद वितरण में सहयोग भी किया साथ ही जय करण, महेंद्र, रवि, मनोज व समस्त शेर सेना के उपस्थित कार्यकर्ताओ को इस सफल आयोजन के लिए बधाई भी दी. लगभग 2000 से ज्यादा लोगो ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।
आयोजन पर शिवांश श्रीवास्तव ने बताया की नव चेतना व सरसता के इस पर्व में सबको बधाई विशेष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जिन्होंने उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को चाक चौबंद किया जिसकी वजह से प्रदेश में समस्त संप्रदाय के पर्व हर्षल्लास व सौहार्द से मनाये जा रहें हैं।