बिरनो पुलिस को मिली कामयाबी, तीन शराब तस्करों को भेजा जेल

गाजीपुर  , बिरनो थाना क्षेत्र के मधुबन चौराहे पर बीते शनिवार को पुलिस कप्तान के आदेशानुसार एवं  अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तथा क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद के निर्देशानुसार वांछित एवं वारंटी अभियुक्तों की चेकिंग के दौरान आज सुबह मधुबन बाजार से सुबह 3.30 बजे तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । जिसमें यशवंत यादव (19 वर्ष) पुत्र कैलाश यादव ग्राम गुरैनी थाना शादियाबाद तथा पंकज यादव (32 वर्ष) पुत्र योगेश यादव निवासी मर्दानपुर थाना भुड़कुड़ा , एवं मनोज यादव पुत्र रामअवध यादव निवासी मर्दानपुर थाना भुड़कूडा गाजीपुर को 2 बोरी में 48 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब (36 लीटर) एवं एक अदद टीवीएस अपाची मोटरसाइकिल जिस का चेचिस नंबर एमडी637डीई50यम2एच07416 व इंजन नंबर जीई5एचएम2407808 को बरामद किया गया । जिसके दौरान मु. अ. सं. 91/22 धारा 60 / 72 आबकारी अधिनियम से संबंधित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया । इन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष बिरनो संतोष कुमार एवं उपनिरीक्षक राकेश सिंह (प्रभारी एसओजी) , हेड कांस्टेबल अभिषेक यादव , कांस्टेबल अशोक निर्मल , कांस्टेबल राहुल यादव , कांस्टेबल ओमप्रकाश , हेड कांस्टेबल शैलेंद्र यादव , कांस्टेबल अजय कुमार , कांस्टेबल प्रमोद कुमार , कांस्टेबल राकेश सोनकर , कांस्टेबल सतीश कुमार इत्यादि लोग मौजूद रहे ।