पत्नी से हुआ विवाद और झुल गया फंदे पर

पत्नी से हुआ विवाद और झुल गया फंदे  पर

मुहम्मदाबाद (गाज़ीपुर) स्थानीय कोतवाली अंतर्गत ग्राम करमचंद पुर में एक व्यक्ति के अपनी पत्नी से मामुली विवाद करने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने का समाचार प्राप्त हुआ है।घटना के संबंध में बताया जाता है की ग्राम करमचंद पुर निवासी श्याम लाल गौड़ पुत्र स्वर्गीय भोला गोड उम्र लगभग 30 वर्ष एक मजदूर था ।वह मूल निवासी थाना करीमुद्दीनपुर अंतर्गत ग्राम चकबाडी का रहने वाला था। वह अपने परिवार के साथ चकबाडी में रहता था। लेकिन वर्षो पहले जमीनी विवाद को लेकर वह अपने भाइयों से अलग होकर यहां थाना मुहम्मदाबाद अंतर्गत करमचंदपुर में रहता था। इसके दो पुत्र और दो पुत्रियां है। वह किसी तरह मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था। गरीबी के कारण उसकी आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर थी। कल 4 जुलाई को वह काम करने के बाद अपने घर लौटा। किसी मामले को लेकर उसकी पत्नी और उसके बीच मामूली विवाद हो गया ।विवाद इतना बढ़ की वह आग बबूला हो गया और चुपचाप जाकर सो गया। सुबह ग्रामीणों ने उसके घर के सामने के नीम के पेड़ पर उसका शव लटकते देखा। ग्रामीणों ने कोतवाली को सूचना दी। प्रभारी कोतवाली अशोक कुमार मिश्रा घटना की सूचना पाकर सदल बल मौके पर पहुंच गए ।उन्होंने बताया कि वह अपनी पत्नी के साड़ी का फंदा बनाकर नीम के पेड़ से लटक गया था ।पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा घटना की जांच की सबको शव को अपने कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।