चर्चित भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे पर बड़ी खबर

चर्चित भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे पर बड़ी खबर

भोजपुरी जगत में चर्चित अभिनेत्री आकांक्षा दुबे के हत्या और आत्महत्या के बीच मुख्य आरोपी समर सिंह को वाराणसी कमिश्नरेट की पुलिस ने ढूंढ निकाला है। भोजपुरी गायक समर सिंह को शुक्रवार सुबह क्राइम ब्रांच ने गाजियाबाद से गिरफ्तार किया। वह गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र के राजनगर एक्सटेंशन स्थित चार्म्स क्रिस्टल सोसायटी में छुपा हुआ था। पुलिस की गिरफ्त में आने से बचने के लिए वह गाजियाबाद, नोएडा, दिल्ली और उत्तराखंड में ठिकाने बदल-बदल कर रह रहा था। समर सिंह को अदालत में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर वाराणसी लाए जाने की तैयारी की जा रही है। वहीं, प्रकरण के दूसरे आरोपी संजय सिंह की तलाश जारी है। इस मामले पर भोजपुरी जगत में सोशल मीडिया पर बहुत बवाल भी मचा हुआ है आए दिन किसी न किसी चर्चित स्टार के द्वारा बयान बाजी भी की जा रही है तो भोजपुरी जगत की अभिनेता और अभिनेत्रियों का पीड़ित के परिजनों से मिलने का भी सिलसिला जारी है।