छठ घाट के कुंड में गंगा जल के साथ ताजे गुलाब के फूल डाले जाएंगे
नोयडा स्टेडियम में छठ पूजनोत्सव का महापर्व प्रवासी महासंघ नोयडा द्वारा धूमधाम से मनाया जाएगा।
प्रवासी महासंघ के अध्यक्ष आलोक वत्स ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी प्रवासी महासंघ बहुत धूमधाम से छठ महापर्व का आयोजन करेगा जिसमें NCR में रहने वाले सभी श्रद्धालु जो छठ मैया में आस्था रखते हैं सादर आमंत्रित हैं, यहां श्रद्धालुओं के लिए विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी एक अस्थायी कुंड बनाया जायेगा जिसे जल के साथ गंगाजल से भी भरा जाएगा जिसमें व्रती अस्ताचल गामी एवं उगते हुए सूर्य को अर्घ देकर इस महाव्रत को सम्पन्न कर सकेंगे इसके साथ ही देश के अलग अलग हिस्से से आए कलाकार जिनमें कत्थक नृत्यांगना अनु सिन्हा अपने ग्रुप के साथ एवं भोजपुरी गायिका अनन्या सिंह सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेंगी।

प्रवासी महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष टी एन चौरसिया ने बताया कि प्रवासी महासंघ के मूल उद्देश्य अपनी माटी से दूर हर प्रवासी के दुख सुख में सहभागी होना है, दिल्ली एनसीआर में रह रहा कोई भी प्रवासी अपने को अकेला न समझे प्रवासी महासंघ हर परिस्थिति में उसके साथ खड़ा है।
प्रवासी महासंघ के महासचिव अवधेश राय ने बताया कि कार्यक्रम में व्रतियों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाएगा एवं छठ घाट में श्रद्धालुओं के लिए चारों तरफ सीढ़ीनुमा घाट बनाया जाएगा जिससे किसी भी श्रद्धालु को अर्घ देने में परेशानी न हो।

महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं पूजा संयोजक विकास तिवारी ने बताया कि छठ घाट का आकार 60×120 फ़ीट का बनाया जा रहा है और इस में किसी प्रकार की अव्यस्था न हो इसके लिए हमारे लगभग 100 से अधिक वॉलेंटियर पूरे मेला परिसर में रहेंगे जो व्यवस्था को बखूबी संभालेंगे एवं सुरक्षा के लिहाज से ड्रोन द्वारा मेला परिसर की निगरानी की जाएगी इसके साथ ही छठ घाट में गंगा जल के साथ ताज़े गुलाब के फूल डलवाये जायेगे।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने बताया कि पूरे घाट की निगरानी सीसीटीवी द्वारा की जाएगी एवं वॉलेंटियर्स के साथ प्राइवेट सुरक्षा कर्मी भी घाट पर तैनात रहेंगे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कलराज मिश्र (पूर्व सांसद एवं राज्यपाल) अतिविशिष्ट अतिथि डॉ महेश शर्मां (पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद गौतमबुद्धनगर) ,विशिष्ट अतिथि नोएडा विधायक पंकज सिंह ,श्रीमती विमला बाथम पूर्व अध्यक्ष उत्तरप्रदेश महिला आयोग सहित कई गणमान्य व्यक्ति हिस्सा लेंगे।
इस अवसर पर संघ के कोषाध्यक्ष श्रीमती छाया राय तथा संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारी मिथलेश राय, विजय कुमार सिंह , मीनाक्षी साही , छोटेलाल शर्मा, अभिनव पांडेय अनुज त्रिपाठी ,कमलेश तिवारी, आकाश तिवारी, मृत्युंजय त्रिपाठी, राजेश तिवारी, नितांत चौधरी, सतरंजन कुमार, श्रवण तिवारी एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।


