41वे प्रादेशिक जिमनास्टिक प्रतियोगिता मे गौतमबुद्ध नगर का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

नोएडा। 9 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच प्रयागराज में हुए 41 प्रादेशिक जिम्नासिक टूर्नामेंट में गौतम बुद्ध जिले का द्वितीय स्थान रहा। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जिलों के कुल 900 से ज्यादा बच्चों ने हिस्सा लिया, गौतम बुद्ध नगर से 75 बच्चों ने हिस्सा लिया था। इस प्रतियोगिता में जिले ने कुल 76 मेडल अर्जित किए जिनमें 36 गोल्ड मेडल, 21 सिल्वर मेडल और 19 ब्रॉड मेडल रहे।
जिला जिम्नास्टिक एसोसिएशन के सेक्रेटरी राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि बालिका वर्ग में निम्न वर्गों में गौतम बुद्ध नगर के जिमनाष्ट्र प्रथम रहें - रीदमिक जिम्नास्टिक्स मे आठ वर्ष आयु वर्ग वान्या अरोड़ा, 10 वर्ष आयु वर्ग कियारा खुराना, सब जूनियर पनिका वशिष्ठ, जूनियर वर्ग सोनिया दीक्षित. बालिका आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक्स 6 वर्ष आयु वर्ग मायरा बिष्ट, 8 वर्ष आयु वर्ग रुचिका सेन, 10 वर्ष आयु वर्ग वान्या चौधरी, सब जूनियर आयु वर्ग अभिधा सिंह देव।
गौतम बुद्ध नगर से प्रतिभाग किए हुए इन्हीं खिलाड़ियों में से कुछ खिलाड़ी 25 दिसंबर से 4 जनवरी तक सूरत में होने वाले जिमनास्टिक्स नेशनल गेम में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे.