मारपीट में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत ,पुलिस जांच में जुटी

मारपीट में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत ,पुलिस जांच में जुटी

सैदपुर (गाजीपुर) : मामूली विवाद को लेकर रस्तीपुर गांव में हुए मारपीट में नामजद आरोपित की वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर में मौत हो गई। पुलिस सुरक्षा के बीच शव का दाह-संस्कार किया गया।

बीते तीन जून को रस्तीपुर गांव में गाड़ी छूने के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी। मारपीट में दोनों पक्ष के लोग घायल हुए थे। पुलिस ने रस्तीपुर गांव निवासी एक पक्ष के लोगों की तहरीर पर अविनाश कुमार समेत 12 नामजद व छह अज्ञात के खिलाफ मुकदमा कायम किया था। मारपीट में अविनाश को गंभीर चोटें आई थी, तभी से उसका इलाज चल रहा था। रविवार शाम उसकी मौत हो गई।

उसकी मौत का पता चलते ही बसपा नेता जितेंद्र मानव, रमेश प्रजापति आदि वाराणसी पहुंच गए। स्वजन का आरोप है कि तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की। सीओ हितेंद्र कृष्णा के निर्देश पर सैदपुर व खानपुर थाने की पुलिस की मौजूदगी में दाह संस्कार किया गया। कोतवाल तेजबहादुर सिंह ने बताया कि तीन जून को मारपीट में पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा कायम किया गया था जिसमें अविनाश भी नामजद था। अगर अविनाश को उस समय चोट लगी थी तो घरवालों को तहरीर देकर मेडिकल कराकर मुकदमा दर्ज कराना चाहिए था। घटना के इतने दिन बाद अविनाश की मौत को लेकर स्थिति समझ में नहीं आ रही है। बहरहाल मामले की छानबीन कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल : मृतक अविनाश चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था। उसकी मौत का पता चलते ही पिता राजकुमार, मां सुमित्रा व भाइयों का रो-रोकर बुरा हाल है।