बिजली करंट से चली गई किसान की जान, परिजन बदहवास

गाजीपुर । मरदह थाना अंतर्गत बोगना (भरपुरा) गांव में करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार भानु राजभर (40) पुत्र राधे राजभर गुरूवार की शाम करीब 4:30 बजे अपने ट्यूबेल (मोटर) से खेत में पानी चला रहे थे जब वे मोटर बंद करने वापस गए तभी एक तार छूटकर उनके हाथ पर गिर गया, जिससे वह करंट की चपेट में आ गए। परिवार के लोग आनन–फानन में उन्हें महेंगवा स्थित अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में मातम छा गया । मृतक भानु राजभर की चार बेटियां और एक पुत्र है जिनमें से दो बेटियों की शादी हो चुकी है मृतक अपने परिवार का एकमात्र कमाऊ था इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी । इस घटना की जानकारी मिलते ही मरदह थानाध्यक्ष ने संज्ञान मे लेते हुए आज पोस्टमार्टम कराकर आगे की कार्रवाई करने का ढांढस बधाया।